Boxing Day Test India vs Australia 4th Test – IND vs AUS 4th Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे टेस्ट आज से… मेलबर्न में जीत की ‘हैट्रिक’ लगाने उतरेगी रोहित ब्रिगेड – IND vs AUS 4th test in melbourne Preview Virat Kohli Rohit Sharma bumrah india vs australia boxing day test tspo

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Boxing Day Test, India vs Australia 4th Test: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. फिलहाल, सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है. सीरीज का चौथा मैच बॉक्सिंग-डे टेस्ट होने वाला है, जो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में होगा.

यह मुकाबला 26 दिसंबर से होने वाला है. मैच भारतीय समयानुसार तड़के 5 बजे से शुरू होगा. जबकि टॉस इससे आधा घंटे पहले यानी 4.30 बजे होगा. भारतीय टीम इस बार मेलबर्न में जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी. उसने इस मैदान पर पिछले 2 टेस्ट जीते हैं. भारतीय टीम ने इस मैदान पर कुल 14 टेस्ट खेले, जिसमें से 4 जीते और 8 हारे हैं. 2 ड्रॉ रहे.

रोहित शर्मा के बैटिंग ऑर्डर को लेकर संशय

इस चौथे टेस्ट मैच से पहले खराब फॉर्म में चल रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बैटिंग ऑर्डर को लेकर संशय बना हुआ है. भारतीय कप्तान क्रिसमस से एक दिन पहले प्रैक्टिस के लिए उतरने वाले आखिरी खिलाड़ी थे. कयास लगाए जा रहे हैं कि वह अभी तक अच्छा प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल की जगह पारी की शुरुआत कर सकते हैं. 

अगर ऐसा होता है तो राहुल को फिर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ेगा. इस तरह की स्थिति में शुभमन गिल को या तो मध्य क्रम में उतरना होगा या फिर उन्हें ध्रुव जुरेल के लिए जगह खाली करनी होगी.

मेलबर्न में भारत-ऑस्ट्रेलिया H2H

कुल टेस्ट मैच: 14
भारत जीता: 4
ऑस्ट्रेलिया जीता: 8
ड्रॉ: 2

मिडिल ऑर्डर में सफल नहीं हो सके रोहित

रोहित को 2019 में सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारा गया था और तब से उन्होंने मध्यक्रम में खेलना बंद कर दिया था, लेकिन फॉर्म में चल रहे राहुल और पहले टेस्ट में शतक बनाने वाले यशस्वी जायसवाल से पारी का आगाज करवाने के लिए उन्हें छठे नंबर पर उतरना पड़ा.

रोहित मध्यक्रम में असफल रहे और अभी तक तीन पारियों में उनके नाम पर केवल 19 रन दर्ज हैं. अब अगर उन्हें सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारा जाता है तो यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम का संयोजन कैसा होगा.

भारतीय कप्तान से जब उनके बल्लेबाजी क्रम को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘कौन कहां बल्लेबाजी करेगा इसको लेकर चिंता ना करें. हमें इस पर विचार करने की जरूरत है और यह ऐसी चीज नहीं है जिस पर मैं यहां चर्चा करूं. हम वही करेंगे जो टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ होगा.’

भारत Vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में H2H

कुल टेस्ट सीरीज: 28
भारत जीता: 11
ऑस्ट्रेलिया जीता: 12
ड्रॉ: 5

ऑस्ट्रेलिया में भारत का टेस्ट सीरीज रिकॉर्ड

कुल टेस्ट सीरीज: 13
भारत जीता: 2
ऑस्ट्रेलिया जीता: 8
ड्रॉ: 3

मेलबर्न में सीरीज को लेकर चीजें बदल सकती हैं

दोनों कप्तानों का मानना है कि सीरीज के अभी तक के परिणाम से दोनों टीम के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा का पता चलता है, लेकिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर चीजें तेजी से बदल सकती हैं. भारत का ऑस्ट्रेलिया में यह पसंदीदा मैदान रहा है, जहां उसने 2014 से कोई टेस्ट मैच नहीं गंवाया है. भारत ने यहां अपने पिछले दो टेस्ट मैच में जीत दर्ज की है.

लेकिन इस बार तीन युवा धुरंधरों (यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और शुभमन गिल), आत्मविश्वास से भरे सलामी बल्लेबाज (केएल राहुल) और कुछ उम्रदराज दिग्गजों (विराट कोहली और रोहित) के साथ यह टीम बहुत आश्वस्त नहीं दिख रही है.

ऑस्ट्रेलिया की टीम अतीत की तरह अब मजबूत दावेदार नजर नहीं आती है, लेकिन इसके बावजूद अगर भारत को एमसीजी पर अपना विजय अभियान जारी रखना है तो उसके बल्लेबाजों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. कोहली को अपने अंदर का चैम्पियन जगाना होगा तथा जब पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क ऑफ स्टंप से बाहर गेंदबाजी करके उनकी परीक्षा लेंगे तब इस स्टार बल्लेबाज को संयम बरतना होगा.

जोश हेजलवुड की गैरमौजूदगी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया का आक्रमण कमजोर नहीं नजर नहीं आता है, क्योंकि स्थानीय खिलाड़ी स्कॉट बोलैंड अपनी सटीक लेंथ और उछाल भरी गेंदों से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं. जायसवाल, गिल और पंत को अपनी अपेक्षाओं पर ही खरा उतरना होगा तथा बिना किसी दबाव के मैदान पर उतरना होगा जैसा कि कप्तान भी चाहते हैं.

ओपनर ट्रेविस हेड पूरी तरह से फिट

जहां तक ऑस्ट्रेलिया की बात है तो उसने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है. अब सभी की निगाहें इस पर टिकी होंगी कि टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के लिए तैयार 19 साल का सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का किस तरह से सामना करते हैं. वह इससे अच्छी तरह वाकिफ है कि बुमराह उनके पूर्ववर्ती नाथन मैकस्वीनी का करियर अधर में लटका चुके हैं.

ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी अच्छी खबर यह है कि आक्रामक बल्लेबाज ट्रेविस हेड पूरी तरह से फिट हैं और मेलबर्न में भी अपना जलवा दिखाने के लिए उत्सुक हैं, जिससे रोहित के माथे पर शिकन बढ़ना तय है. हेड सीरीज में अभी तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज रहे हैं. भारतीय गेंदबाजों को उन पर अंकुश लगाने के लिए विशेष रणनीति अपनानी होगी.

यहां का तापमान लगभग 40 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है और ऐसे में दूसरे स्पिनर को रखने पर भी विचार किया जा सकता है. ऐसे में भारत अगर वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में रखने पर विचार करता है तो यह देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें किसकी जगह उतारा जाएगा. नीतीश रेड्डी को बाहर करना बुद्धिमता पूर्ण फैसला नहीं होगा.

भारत की संभावित प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (व‍िकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग-11: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, म‍िचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *