Bihar: तीन बच्चों की मां को कुंवारे लड़के से हुआ प्यार, बीच बाजार में प्रेमी ने भर दी मांग – love story high voltage drama naugachia mother of three married to unmarried boy bihar lclar

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

बिहार के नवगछिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया  है. जहां तीन बच्चों की मां की शादी कुंवारे युवक से जबरन कर दी गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि महिला  लखीसराय की रहने वाली हैं और अपने पति को छोड़ चुकी है. उसके तीन बच्चे हैं, जो पिता के साथ रहते हैं.

वहीं, युवक गोड्डा (झारखंड) का रहने वाला है, लेकिन उसका ननिहाल लखीसराय में है. पांच साल पहले शिव और सीमा के बीच पहली मुलाकात हुई थी और दोनों का प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया था.

प्रेमी जोड़े की जबरन कराई शादी

कुछ दिन पहले शिव अपने ननिहाल आया था. इसी दौरान शिव और सीमा झारखंड जाने की योजना बना रहे थे. नवगछिया स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के दौरान किसी बात पर दोनों में झगड़ा हो गया. झगड़े को देखकर वहां भीड़ जुट गई और पूरी कहानी सामने आ गई.

इसके बाद भीड़ ने दोनों को पकड़कर घाट ठाकुरबाड़ी परिसर ले गए. मंदिर के पुजारी के मना करने पर बीच सड़क पर ही शिव से सीमा की मांग में सिंदूर भरवाया गया. दोनों ने इस शादी पर अपनी सहमति जताई. शिव ने कहा कि अब वह सीमा को नहीं छोड़ेगा और उसे अपने घर ले जाएगा. शादी के बाद महिला को उसके नए पति के साथ घर भेज दिया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल 

सीमा ने बताया कि शिव का ननिहाल उसके ससुराल के पास है. पांच साल पहले जब शिव वहां आया था, तभी दोनों की बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. तीन साल पहले सीमा के पति ने उसे शिव से बात करते हुए देख लिया था. इसके बाद उनके परिवार में अक्सर झगड़े होते थे. इस साल अक्टूबर में एक पंचायत भी बुलाई गई थी. पंचायत में सीमा ने खुलकर शिव के साथ रहने की इच्छा जताई थी. 

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *