Bangladesh Military Strength – आंखें दिखा रहे बांग्लादेश की भारत के सामने कितनी है मिलिट्री और आर्थिक ताकत? – Bangladesh Military and Economic Strength against India

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

दुनिया के 145 देशों में बांग्लादेश की मिलिट्री रैंकिंग 37वीं हैं. भारत के साथ जंग करने की वो हिम्मत नहीं कर सकता. लेकिन चीन या किसी अन्य इस्लामिक देश ने उसे भड़काया तो कुछ दिन के लिए परेशानी का सबब बन सकता है. 16.72 करोड़ की आबादी वाले देश की जीडीपी भारत से 9 गुना छोटी है. बांग्लादेश जितना एक्सपोर्ट करता है, उससे 13 गुना ज्यादा भारत का एक्सपोर्ट है.  

यह भी पढ़ें: Bangladesh New Drone: बांग्लादेश ने भारत सीमा के पास तैनात किया खतरनाक ड्रोन, अलर्ट पर इंडियन आर्मी

Bangladesh Military Strength

बांग्लादेश का क्षेत्रफल 1.48 लाख वर्ग km से ज्यादा है. जिसके पास 580 km लंबी समुद्री सीमा है. अंतरराष्ट्रीय सीमा की लंबाई 4413 km है. बांग्लादेश की सभी सेनाओं को मिला लें तो उसके पास कुल मिलाकर 69.63 लाख जवान हैं. जिसमें से 1.63 लाख एक्टिव हैं. 

बांग्लादेश के पास रिजर्व फोर्स नहीं है. लेकिन 68 लाख की पैरामिलिट्री जरूर है. वायुसेना के 17,400, थल सेना में 1.60 लाख और नौसेना में 25,100 सैनिक शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें: इंडियन नेवी का एक सीक्रेट टेस्ट और पड़ोसियों में खौफ… पूरा चीन-PAK इस मिसाइल की रेंज में

कुल 44 फाइटर जेट्स, 26 हमले के लिए तैयार

Bangladesh Military Strength

अब अगर वायुसेना की बात करें तो बांग्लादेश की एयरफोर्स के पास कुल 216 एयरक्राफ्ट हैं. यानी विमान. जिसमें से 130 रेडी मोड में हैं. इसमें से 44 फाइटर हैं. जिसमें 26 रेडी रहते हैं. 16 ट्रांसपोर्ट विमान हैं. इसमें से 10 उड़ान भरते रहते हैं. इसके अलावा 87 ट्रेनर्स हैं. जिसमें से 52 एक्टिव हैं. चार स्पेशल मिशन एयरक्राफ्ट में से दो रेडी रहते हैं. बांग्लादेश के पास कुल 73 हेलिकॉप्टर्स हैं. जिनमें से 44 एक्टिव रहते हैं. 

320 टैंक्स, 437 आर्टिलरी और 71 रॉकेट लॉन्चर 

Bangladesh Military Strength

थल सेना की बात करें तो बांग्लादेश की आर्मी के पास 320 टैंक्स हैं. जिनमें से 224 एक्टिव मोड में हैं. इसके अलावा 13,100 अलग-अलग प्रकार की गाड़ियां हैं. जिनमें से 9170 हमेशा चलती-फिरती रहती हैं. सेना के पास 27 सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी यानी स्वचालित तोप. जिसमें से 19 हमेशा रेडी रहते हैं. 437 टोड आर्टिलरी हैं. यानी खींचकर ले जाने वाले तोप. इसमें से 306 हमेशा तैनात हैं. 71 मल्टी-लॉन्च रॉकेट सिस्टम हैं. 

यह भी पढ़ें: एक सेकेंड में 3.087 KM की रफ्तार, आधा चीन-पूरा पाकिस्तान रेंज में, समंदर में धाक… भारत की नई हाइपरसोनिक मिसाइल की जानिए ताकत

नौसेना दम नहीं, लेकिन कुछ छोटे युद्धपोत हैं

बांग्लादेश की नौसेना के पास कुल मिलाकर 117 एसेट्स हैं. यानी यान, पोत या जहाज. कोई एयरक्राफ्ट कैरियर, हेलिकॉप्टर कैरियर, डेस्ट्रॉयर नहीं हैं. सात फ्रिगेट, 6 कॉर्वेट और 2 पनडुब्बियां हैं. इसके अलावा 55 पेट्रोल वेसल हैं. पांच माइन वॉरफेयर है. यानी समंदर में बारूदी सुरंगें बिछाने वाले जहाज. 

बांग्लादेश से जीडीपी और एक्सपोर्ट की तुलना… संभव ही नहीं

Bangladesh Military Strength

IMF के डेटा के अनुसार भारत की जीडीपी इस साल अगस्त में 3.94 ट्रिलियन डॉलर थी. यानी 455 बिलियन डॉलर वाली बांग्लादेशी अर्थव्यवस्था से 9 गुना ज्यादा. कोई ओर-छोर ही नहीं है. तुलना की ही नहीं जा सकती. जहां तक बात करें एक्सपोर्ट की तो भारत ने पिछले साल यानी 2023 में 777 बिलियन डॉलर्स का एक्सपोर्ट किया था. जबकि, बांग्लादेश ने 57.5 बिलियन डॉलर्स का. भारत ने 13 गुना ज्यादा एक्सपोर्ट किया. 

व्यापार… भारत ने हाथ खींचें तो बांग्लादेश हो जाएगा पस्त

CMIE के डेटा के अनुसार पिछले एक दशक में दोनों देशों के बीच व्यापार में 165 फीसदी की ग्रोथ हुई है. यानी 1.07 लाख करोड़ रुपए की. भारत ने बांग्लादेश से पिछले 10 साल में 426 फीसदी इम्पोर्ट किया, वो साल 2024 में बढ़कर 15,268 करोड़ रुपए हो गया. भारत ने इस साल बांग्लादेश से 4932 करोड़ रुपए के रेडिमेड कपड़े, 2697 करोड़ रुपए का टेक्सटाइल और 2140 करोड़ रुपए के इंजीनियरिंग गुड्स मंगाए. 

भारत ने इस साल बांग्लादेश को कुल 91,614 करोड़ रुपए का एक्सपोर्ट किया है. पिछले 10 साल में यह 145 फीसदी बढ़ा है. यार्न, फैब्रिक औऱ मेड-अप्स समेत भारत ने 17,817 करोड़ रुपए का टेक्सटाइल मटेरियल बांग्लादेश में एक्सपोर्ट किया. 16,837 करोड़ रुपए का इंजीनियरिंग गुड्स और 8977 करोड़ रुपए का संबंधित उत्पाद. 

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *