Baba Siddiqui murder case – 10 लाख टोकन मनी, हर महीने पैसे का वादा… बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में अनमोल बिश्नोई पर बड़ा खुलासा, शूटर ने सुनाई पूरी कहानी – Baba Siddiqui murder case main accused Shivkumar revealed about Gangster Anmol Bishnoi Mumbai Police Salman Khan opnm2

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

ना माथे पर शिकन, ना चेहरे पर डर कोई भाव, हर सवाल का बेबाकी से जवाब… जी हां, देखने में स्कूल के छात्र लगने वाले शख्स की करतूत सुनेंगे तो पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. ये कोई आम लड़का नहीं है, बल्कि इस पर एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के मर्डर का सनसनीखेज आरोप है. इसका नाम शिवकुमार (20) है, जिसे रविवार को यूपी एसटीएफ और मुंबई क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने बहराइच जिले के नानपारा से गिरफ्तार किया है.

बाबा सिद्दीकी के मर्डर की साजिश रचने और उसे अंजाम देने में शिवकुमार की अहम भूमिका बताई जा रही है. इंस्टाग्राम पर रील बनाने का शौक रखने वाला ये आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद हिंदुस्तान की सीमा पार करके नेपाल जाने की कोशिश कर रहा था. इससे पहले की वो अपने मंसूबे में कामयाब हो पाता पुलिस ने इसे धर दबोचा है. इसकी मदद के आरोप में यूपी के रहने वाले चार अन्य लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

इनमें अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव और अखिलेषेंद्र प्रताप सिंह का नाम शामिल है, जिन पर शिवकुमार को शरण देने का आरोप है. इस जघन्य हत्याकांड के तुरंत बाद पुलिस ने दो शूटरों धर्मराज कश्यप और गुरमसिंह को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि शिवकुमार फरार होने में कामयाब रहा था. उसने बाबा पर दो गोलियां चलाई थीं. इसके बाद इंस्टाग्राम पर माफिया स्टाइल में रील बनाकर अपना टशन भी दिखाया था.

पुलिस पूछताछ में मुख्य आरोपी शिवकुमार ने कई बड़े खुलासे किए हैं. उसने बताया कि वो और धर्मराज कश्यप एक ही गांव के रहने वाले हैं. वो पुणे में स्क्रैप का काम करता था. शुभम लोनकर और उसकी दुकान आसपास थी. शुभम गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करता है. उसने स्नैप चैट के जरिए उसके भाई अनमोल बिश्नोई से बात कराई थी. उसने बाबा सिद्दीकी की हत्या के एवज में 10 लाख के साथ हर महीने पैसे देने का वादा किया था.

Baba Siddiqui Murder

बकौल शिवकुमार बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए हथियार, मोबाइल और सिम शुभम लोनकर और यासीन अख्तर ने दिया था. वारदात को अंजान देने के बाद आपस में बात करने के लिए तीनों शूटरों को नए सिम और मोबाइल भी दिए गए थे. उन तीनों ने कई दिनों तक मुंबई में बाबा की रेकी करने के बाद 12 अक्टूबर की रात उनकी हत्या कर दी. उस रोज त्योहार होने के कारण पुलिस और भीड़ थी, जिसके कारण दो शूटर मौके पर पकड़ लिए गए.

लेकिन शिवकुमार वहां से फरार हो गया. उसने अपना फोन रास्ते में फेंक दिया और पुणे चला गया. वहां से झांसी और लखनऊ के रास्ते बहराइच पहुंच गया था. रास्ते में वो लोगों के फोन मांगकर अपने साथियों और हैंडलर से बात करता रहा. उसी समय उसे पता चला कि उसके नेपाल जाने की व्यवस्था कर दी गई है. लेकिन फरार होने से पहले सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. अब मुंबई पुलिस उन सभी को ट्रांजिट रिमांड पर ले जाने की तैयारी में है. 

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद शिवकुमार की एक इंस्टा रील खूब वायरल हुई थी. इसमें वो माफिया स्टाइल में टशन मारता नजर आया था. इंस्टाग्राम पर उसने केजीएफ मूवी के डायलॉग ‘Powerful People Make Places Powerful’ पर रील अपलोड किया था. इसके बाद एक भोजपुरी गाने के बोल ‘नेता ना कौनो विधायक, मजनू हमार खलनायक है’ पर भी रील बनाई थी. केजीएफ के डायलॉग वाली रील में शिवा ने अपनी लोकेशन मुंबई बताई थी.

Baba Siddiqui Murder

शिवकुमार के खुलासे और मुंबई क्राइम ब्रांच की अब तक की जांच में ये बात तो साफ हो गई है कि बाबा सिद्दीकी मर्डर केस का असली मास्टरमाइंड लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई ही है. उसके इशारे पर ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. क्राइम ब्रांच के मुताबिक गोली चलाने वाले तीन शूटरों के अलावा पुणे से गिरफ्तार परवीन लोनकार भी अनमोल बिश्नोई के साथ सीधे संपर्क मे था. एनआईए ने अनमोल के सिर पर 10 लाख के इनाम का ऐलान किया है. 

एनआई को अनमोल बिश्नोई की तलाश पहले से ही है. सिद्दू मूसेवाला मर्डर केस के बाद से ही वो फरार है. पहले उसके कीनिया में देखे जाने की खबर आई थी. लेकिन फिर दो साल पहले अप्रैल 2023 मे अमेरिकी राज्य कैलिफॉर्निया के बेकर्सफील्ड में अनमोल बिश्नोई एक कार्यक्रम में दिखा था. पंजाबी सिंगर औजला और शेरीमान के इस कार्यक्रम में अनमोल की स्टेज पर तस्वीरें सामने आई थी. उसके खिलाफ हत्या, रंगदारी और फिरौती से जुड़े 11 संगीन केस दर्ज हैं.

बताते चलें कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सिनेमा और सियासी गलियारे में सनसनी फैल गई है. बाबा का दोनों ही क्षेत्रों में खास दखल था. उनकी इफ्तार पार्टियों में फिल्म जगत की दिग्गज हस्तियां शामिल होती रही हैं. इनमें सलमान खान से लेकर शाहरुख खान का नाम शामिल है. इनके अलावा तकरीबन बॉलीवुड का हर बड़ा सितारा उनकी पार्टी में आता रहा है. वो कई बार विधायक और एक बार महाराष्ट्र सरकार में मंत्री भी रहे थे. उनके सोशल सर्विस के लिए भी जाना जाता था.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *