Australia vs India, 1st Test, Day 2, Live Cricket Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हुआ. आज इस मैच का दूसरा दिन है. भारतीय टीम इस मैच में अपनी पहली पारी में 150 रनों पर सिमट गई. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम अब संघर्ष कर रही है.
इस मैच की लाइव कवरेज, स्कोरकार्ड, महत्वपूर्ण वीडियो को हम लगातार अपडेट कर रहे हैं, ऐसे में आप इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. भारत के लिए यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC FInal) के लिहाज से बेहद अहम है.
भारतीय टीम ने पिछले 2 दौरों पर ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराया है. इस बार हैट्रिक का मौका है. इस ‘महासीरीज’ में कुल 5 मैच खेले जाने हैं. इस मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा का टेस्ट डेब्यू हुआ. वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन मैकस्वीनी का डेब्यू हुआ.