Army Day Parade में दिखेगा जंगी रोबोट्स का जलवा, सिक्योरिटी के लिए दिए गए हैं हाईटेक फीचर्स – indian army to showcase robotic mules in army day parade 2025 ttecm

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

रोबोट्स सिर्फ घर के ही काम नहीं, बल्कि जंग भी लड़ते हैं. कई देशों में रोबोट्स को सिक्योरिटी के लिए डिप्लॉय किया जाता है. भारत में भी पहली बार Army Day Parade के दौरान इंडियन मिलिट्री रोबोट्स का दमखम दिखाने की तैयारी में है. 

Army Day Parade के दौरान Indian Army मिलिट्री टेक के तमाम एडवांस्मेंट्स शोकेस करेगी. रिहर्सल वीडियो में कई सारे आर्मी रोबोट्स देखे जा सकते हैं. इन्हें रोबोटिक MULE (Multi Utility Leg Equipment) कहा जाता है. इन्हें खास तौर पर ऐसे एरिया में डिप्लॉय किया जाता है जहां इंसानों की रीच नहीं होती या हार्श वेदर होता है. 

ये रोबोटिक म्यूल्स (UGVs) काफी पावरफुल हैं और ये सीढ़ियां भी चढ़ सकते हैं. स्टीप चढ़ाई पर भी ये रोबोट्स आसानी से चल सकते हैं. इन्हें -40 डिग्री सेल्सियस से लेकर +50 डिग्री सेल्सियस में ऑपरेट किया जा सकता है. इन्हें रिमोट से चलाया जाता है और ये 15 किलोग्राम का पेलोड लेकर चल सकते हैं. 

15 जनवरी को Army Day Parade है और इसके लिए रिहर्सल जारी है. इस दौरान इंडियन आर्मी के सदर्न कमांड ने पुणे के बॉम्बे इंजीनियर्स परेड ग्राउंड में रोबॉटिक MULE (Multi Utility Leg Equipments) शोकेस किए हैं. ये क्वॉर्डरूपेडल अनमैन्ड ग्राउंड व्हीकल के नाम से भी जाने जाएंगे जिन्हें सिक्योरिटी के लिए तैयार किया गया है. इन्हें रोबो डॉग्स भी कह सकते हैं. 

ऐसा पहली बार हो रहा है जब Army Day Parade के दौरान इंडिन मिलिट्री रोबोट्स को ऐक्शन में दिखाएगी. इस परेड में इंडियन आर्मी अपनी क्षमता का पर्दर्शन करेगी और साथ ही ये दिखाएगी कि ये सिक्योरिटी रोबोट्स कितने केपेबल हैं और क्या क्या कर सकते हैं. 

ग़ौरतलब है कि हाल ही में इंडियन आर्मी ने ARCV-MULE के 100 यूनिट्स खरीदे हैं. इनमे से कुछ ऑटोनोमस भी काम करते हैं, जबकि कुछ रोबोट्स को रिमोटली ऑपरेट किया जा सकात है. 

इन रोबोट्स में कंप्यूट बॉक्स, बैटरी, फ्रंट सेंसर हेड, रियर सेंसर हेड और लेग्स हैं. इसमें ऑब्स्टेकल अवॉयडेंस कैमरा सेंसर्स लगे हैं जिनकी वजह से ये टकराते नहीं हैं. इन्हें रिमोट से ऑपरेट किया जा सकता है, लेकिन ज़रूरत पड़ने पर ये ऑटोनोमस भी काम कर सकते हैं. 

ये सिक्योरिटी रोबोट्स या म्यूल्स लगातार रियल टाइम वीडियो और ऑडियो स्ट्रीम कर सकते हैं. यानी चप्पे चप्पे की सिक्योरिटी इनसे सुनिश्चित की जा सकती है. 

इन रोबोट्स को नई दिल्ली बेस्ड AeroArc कंपनी ने तैयार किया है. इन ग्राउंड रोबोट्स का वजन 51kg है और इसमें NVIDIA के ग्राफिक कार्ड्स लगे हैं. इन्हें सिंगल चार्ज में 20 घंटे तक ऑपरेट किया जा सकता है. 

सोशल मीडिया पर रिहर्सल करते हुए आर्मी रोबोट्स का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि कुत्तों की तरह दिखने वाले ये रोबोट्स रिमोटली ऑपरेट किए जा रहे हैं. 

इन्हें पेरिमिटर सिक्योरिटी, रेडियोलॉजिकल, न्यूक्लियर, बायोलॉजिकल, एक्सप्लोसिव ऑपरेशन, एक्सप्लोसिव ऑर्डेंस डिस्पोसल और इंटेलिजेंस सर्विलैंस के लिए यूज़ किया जाएगा. 

 

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *