AAP में नंबर-2 कौन, क्या फिर बनेंगे डिप्टी सीएम… सिसोदिया ने दिया हर सवाल का जवाब – Delhi Assembly election 2025 Manish Sisodia says There is only one leader in any party ntc

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

चुनाव आयोग ने आज दिल्ली में विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया. दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे. चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आजतक से खास बातचीत की और कई सवालों के जवाब दिए. मनीष सिसोदिया इस बार जंगपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं. 

मनीष सिसोदिया ने व्यक्ति केंद्रित राजनीति के सवाल पर कहा, ‘किसी भी पार्टी में एक समय पर एक ही नेता होता है. आज से 10 साल बाद, 50 साल बाद कोई और नेता होगा और पूरी पार्टी में वही होगा. नेता एक ही होता है और सारी टीम उसके पीछे चलती है.’

‘पंजाब की जनता से किया हर वादा पूरा करेंगे’
 
पंजाब में AAP सरकार द्वारा किए गए वादों के सवाल पर मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘हां, हमने बहुत सारे वादे किए हैं जिनमें से कुछ काम हुए हैं, कुछ काम अधूरे रह गए हैं. हमने 15 लाख जैसा वादा नहीं किया. केजरीवाल ने एक भी बात के लिए नहीं कहा कि वह जुमला था. उन्होंने कहा कि हां, हमें करना है.’

उन्होंने कहा, ‘100 काम हमने कहे. उसमें से अगर 80 काम हो गए हैं, 20 काम नहीं हुए तो 10 काम शुरू हो गए हैं, 10 काम अभी शुरू नहीं हुए हैं. हम वो काम भी करेंगे. आपने पंजाब की बात उठाई. हमने पंजाबी जनता से इतने वादे किए हैं. 5 साल पंजाबी जनता ने हमें दिए हैं. हमने स्कूल का वादा किया, हम शानदार स्कूल बना रहे हैं. हम मोहल्ला क्लिनिक बना रहे हैं. पांच साल में वहां का हर वादा पूरा होगा. पंजाब में भी करेंगे, दिल्ली में भी करेंगे. दिल्ली में सरकार बनने के बाद जो वादे छूट गए हैं, उन्हें भी पूरा करेंगे.’

जंगपुरा से मैदान में मनीष सिसोदिया

पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पटपडगंज के बजाय जंगपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं. हाल ही में पार्टी में शामिल हुए शिक्षाविद् अवध ओझा सिसोदिया की जगह पटपडगंज सीट से चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी का आरोप है कि सिसोदिया हार की डर की वजह से अपनी सीट छोड़कर जंगपुरा गए हैं.

पटपड़गंज सीट से मनीष सिसोदिया तीन बार विधायक रह चुके हैं. 2020 में हुए चुनाव में उन्हें यहां से बीजेपी के रविन्द्र सिंह नेगी से कड़ी टक्कर मिली थी और बहुत करीबी मुकाबले में वह महज 3207 वोटों से चुनाव जीत पाए थे. तब शुरुआती रुझानों में मनीष सिसोदिया बढ़त बनाए हुए थे, लेकिन बाद में बीजेपी उम्मीदवार ने उन्हें कड़ी टक्कर दी.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *