‘AAP की नई सरकार में मनीष सिसोदिया होंगे डिप्टी CM’, चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा ऐलान – Kejriwal big announcement before the elections Manish Sisodia will be the Deputy CM in the new Aam Aadmi Party government ntc

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

दिल्ली में चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है. यहां 5 फरवरी को वोटिंग होनी है, इसे लेकर राजनीतिक पार्टियां पूरी ताकत लगा रही हैं, इसी क्रम में दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के नेशनल कन्वीनर अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने जंगपुरा में प्रचार के दौरान कहा कि आम आदमी पार्टी की नई सरकार में मनीष सिसोदिया ही डिप्टी CM होंगे.

केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया मेरे सेनापति हैं, छोटे भाई हैं और सबसे प्यारे हैं. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है. सब कह रहे हैं कि भले आम आदमी पार्टी की 2-4 सीटें कम आएं, लेकिन सरकार आम आदमी पार्टी की ही बन रही है. उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया आम आदमी पार्टी की सरकार में फिर से उपमुख्यमंत्री बनेंगे.

दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा कि आप लोगों का विधायक अगर उपमुख्यमंत्री होगा, तो सारे अधिकारी फोन पर ही आपके काम कर देंगे. किसी अफ़सर की हिम्मत नहीं होगी, जो उपमुख्यमंत्री की विधानसभा के आदमी का फ़ोन ना उठाए.

‘बीजेपी वाले मुफ्त बिजली के खिलाफ’

प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो लोग बिजली का बिल जीरो चाहते हैं, वे आम आदमी पार्टी को वोट दें और जो लोग बिजली बिल के रूप में भारी रकम चाहते हैं, वे भाजपा को वोट दें. केजरीवाल ने कहा कि भाजपा कह रही है कि अगर उनकी सरकार बनी तो वे लोग बिजली पर सब्सिडी समाप्त कर देंगे, बीजेपी वाले मुफ्त बिजली के खिलाफ हैं. 

जंगपुरा का विकास 10 गुना ज्यादा करना है: केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि मैंने मनीष सिसोदिया को आप लोगों को सौंप दिया है और उनसे कहा है कि जंगपुरा का विकास 10 गुना ज्यादा करना है, जितने काम रुके हैं, उन्हें टॉप स्पीड से पूरा करना है. जो काम नहीं हो पाए वो सभी करना है. विकास की नई योजनाएं चालू करनी हैं. हमने 24 घंटे बिजली की उपलब्धता की है. उन्होंने कहा कि अगर 24 घंटे बिजली चाहिए तो झाड़ू का बटन दबाना. अगर 6 घंटे के पावर कट चाहिए तो कमल का बटन दबा देना. 

‘दिल्ली की जंग दो विपरीत विचारधाराओं की’

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव, सिर्फ राष्ट्रीय राजधानी के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए चुनाव है. चुनाव में दो विपरीत विचारधाराएं आमने-सामने हैं- एक आम जनता के कल्याण पर केंद्रित है और दूसरी चुनिंदा धनी व्यक्तियों के समूह को लाभ पहुंचाने पर केंद्रित है. 

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *