Shaktimaan teaser: मुकेश खन्ना ने पूरा किया वादा, सुपर हीरो-सुपर टीचर बनकर लौट रहे ‘शक्तिमान’ – shaktimaan teaser release Mukesh Khanna seen as super hero super teacher fans excited video viral tmovk

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

वेतरन एक्टर मुकेश खन्ना ने कुछ समय पहले अपने फैन्स से वादा किया था कि वो 90 के दशक का पॉपुलर सुपरहीरो शो ‘शक्तिमान’ वापस लेकर आएंगे. अब एक्टर ने अपना ये वादा पूरा कर दिया है. देसी सुपरहीरो बनकर वो स्क्रीन्स पर वापसी करने वाले हैं. सोशल मीडिया पर मुकेश खन्ना ने ‘शक्तिमान’ का टीजर रिलीज किया है. 

ओरीजनल इंडियन सुपरहीरो शक्तिमान लौट रहा है… इंडियन स्क्रीन्स पर लौटने का जो वादा मुकेश खन्ना ने किया था वो उसे पूरा कर रहे हैं. मुकेश ने ‘शक्तिमान’ का सिर्फ टीजर ही नहीं, बल्कि पोस्टर भी रिलीज कर दिया है. अब बस इंतजार है तो दर्शकों को रिलीज डेट का. 

टीजर हुआ रिलीज
टीजर वीडियो में देखा जा सकता है कि मुकेश खन्ना एक स्कूल में उड़ते दिख रहे हैं. चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस समेत कई स्वतंत्रता सेनानी की तस्वीर के सामने खड़े होकर एक गीत गाते नजर आ रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- आ गया है वक्त उसके वापस आने का. हमारा पहला इंडियन सुपर टीचर-सुपर हीरो. हां, हमारे आजकल के बच्चों के लिए ये लौट रहा है. वो भी एक मैसेज के साथ. एक टीचिंग के साथ, आज की जेनरेशन के लिए खास है. दोनों हाथों से इसे वेलकम करना. 

अपने बचपन के पसंदीदा शो को वापस लौटते देख फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. 90 के दशक में किस तरह लोग इस शो के नए एपिसोड के आने का बेसब्री से इंतजार करते थे, ये सब फैन्स कॉमेंट सेक्शन में लिख रहे हैं. बता दें कि साल 1997 में ‘शक्तिमान’ दूरदर्शन चैनल पर आया था. हालांकि, अबतक ये क्लियर नहीं हो पाया है कि इस बार जो शक्तिमान लौट रहा है वो फिल्म के रूप में लौट रहा है या फिर टीवी या वेब सीरीज के रूप में. 

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *