‘मेरे अंदर भारतीय DNA…’, बोले इंडोनेशिया के राष्ट्रपति, भारत आकर हुए मोदी सरकार के मुरीद – President of Indonesia says I have Indian DNA praises Modi government ntc

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से शनिवार शाम को आयोजित डिनर में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो ने कहा, ‘मेरे अंदर भारतीय डीएनए है.’ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में उन्होंने दोनों देशों के बीच प्राचीन सभ्यता संबंधों पर विस्तार से बात की और कहा कि ‘वह चाहते हैं कि इंडोनेशिया और भारत करीबी साझेदार और मित्र बने रहें.’

‘मेरा डीएनए भारतीय है’ 

राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से शेयर किए गए एक वीडियो में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘मैं राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री को यह बताना चाहता हूं कि कुछ हफ्ते पहले, मैंने अपना जेनेटिक सीक्वेंसिंग टेस्ट और डीएनए टेस्ट करवाया था. उन्होंने मुझे बताया कि मेरा डीएनए भारतीय है. और हर कोई जानता है कि जब मैं भारतीय संगीत सुनता हूं, तो मैं नाचने लगता हूं… यह मेरा स्वभाव है.’

‘मैंने भारत आकर बहुत कुछ सीखा’

सुबिआंतो ने यह भी बताया कि गरीबी उन्मूलन अभियान के मामले में वे भारत से सीखना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं कोई प्रोफेशनल राजनेता नहीं हूं, न ही कोई अच्छा कूटनीतिज्ञ. मैं वही कहता हूं जो मेरे दिल में है. मैं यहां कुछ दिनों के लिए आया हूं, लेकिन मैंने बहुत कुछ सीखा है. प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व, गरीबी उन्मूलन के प्रति आपकी प्रतिबद्धता, हाशिए पर पड़े लोगों और समाज के सबसे कमजोर तबके की मदद करना हमारे लिए एक प्रेरणा है.’

इसके अलावा इंडोनेशिया से आए एक प्रतिनिधिमंडल- जिसमें कई मंत्री शामिल थे- ने 1998 का ​​लोकप्रिय बॉलीवुड गीत ‘कुछ-कुछ होता है’ गाया, जिसे सुनकर वहां मौजूद लोग काफी आश्चर्यचकित हुए.

‘भारत-इंडोनेशिया के बीच संबंध हजारों साल पुराने’

राष्ट्रपति सुबिआंतो का भारत की पहली राजकीय यात्रा पर स्वागत करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि भारत और इंडोनेशिया के बीच सभ्यतागत संबंध हजारों साल पुराने हैं. उन्होंने कहा, ‘बहुलवाद, समावेशिता और कानून के शासन के मूल्य दोनों देशों के लिए समान हैं और इन साझा मूल्यों ने हमारे समकालीन संबंधों को दिशा दी है.’

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *