बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर से आरोपी हमलावर के लिए गए फिंगरप्रिंट पकड़े गए बांग्लादेशी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद से मैच कर गए हैं. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सैफ के बेटे जहांगीर के कमरे, दरवाजे के हैंडल, बाथरूम के दरवाजे और सीढियों पर से आरोपी के फिंगरप्रिंट लिए थे. इसे फोरेंसिक जांच के लिए लैब में भेजा गया था. वहां आरोपी के साथ उसका मिलान किया गया.
उधर, मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर के बाहर दो शिफ्ट में दो कांस्टेबल तैनात किए हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “हमने बांद्रा वेस्ट में सैफ की सतगुरु शरण बिल्डिंग के बाहर अस्थायी पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई है. बांद्रा पुलिस स्टेशन से दो कांस्टेबल दो शिफ्ट में वहां तैनात रहेंगे. सुरक्षा के तौर पर सीसीटीवी कैमरे और विडो ग्रिल भी लगाए गए हैं. आरोपी से पूछताछ जारी है.”
आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस रिमांड बढ़ाने की मांग की जाएगी. रविवार को आरोपी को कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा था. इसके बाद से पुलिस लगातार उससे पूछताछ कर रही है. उसे लेकर क्राइम सीन भी रीक्रिएट किया गया है. इस केस में टीएएसआई, बायोलॉजी, डीएनए, फुटप्रिंट्स, फिजिक्स, साइबर जैसे एफएसएल विभाग शामिल हैं.
सम्बंधित ख़बरें
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “जांच के दौरान सैफ पर जिस चाकू से हमला किया गया था, उसका तीसरा हिस्सा एक तालाब के पास से बरामद कर लिया गया. हम आरोपी को बुधवार की शाम तालाब के पास ले गए और चाकू का यह गायब हिस्सा बरामद किया. हमले के दौरान चाकू का एक टुकड़ा टूटकर अभिनेता की रीढ़ के पास फंस गया था, जिसे लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने निकाला था.”
यह भी पढ़ें: सैफ अली खान केस: हमले के आरोपी शरीफुल के पिता का बड़ा दावा, बोले- CCTV में दिख रहा शख्स…
हमला के आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के बांग्लादेशी होने के सबूत भी मिल गए हैं. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को उसका बांग्लादेशी आईडी कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस मिला है. इसमें उसका नाम शरीफुल इस्लाम लिखा गया है. उसके पिता का नाम मोहम्मद रुहुल अमीन है. उसकी उम्र 31 साल दर्ज है. मुंबई पुलिस ने बीते रविवार को बांग्लादेशी शरीफुल इस्लाम शहजाद को गिरफ्तार किया था.
आरोपी अपना नाम विजय दास रखकर अवैध रूप से मुंबई में रह रहा था. वो बांग्लादेश के बरिशाल शहर का रहने वाला है. पिछले पांच महीने से मुंबई में रह रहा था. एक हाउसकीपिंग एजेंसी से जुड़कर वहां छोटे-मोटे काम कर रहा था. वो सात महीने पहले अवैध रूप से दावकी नदी पार करके हिंदुस्तान में दाखिल हुआ था. पहले कुछ सप्ताह वेस्ट बंगाल में रहने के बाद नौकरी की तलाश में मुंबई आ गया.
इससे पहले पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद बताया था कि वो सैफ अली खान के बांद्रा स्थित फ्लैट में जाने के लिए सतगुरु शरण इमारत की दीवार फांदा था. वो जिस वक्त वहां पहुंचा, सिक्योरिटी गार्ड सो रहे थे. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “सैफ अली खान जिस बिल्डिंग में रहते हैं, वहां के दोनों सुरक्षा गार्ड सो रहे थे. हमलावर बाउंड्री वॉल फांदकर प्रवेश कर गया.”
उन्होंने कहा, “जब आरोपी ने दोनों सुरक्षा गार्डों को गहरी नींद में पाया, तो मुख्य प्रवेश द्वार से इमारत में घुस गया, जहां कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है. आरोपी ने शोर से बचने के लिए अपने जूते उतारकर बैग में रख लिए और अपना फोन भी बंद कर दिया. जांच के दौरान पता चला कि इमारत के गलियारे में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है. दोनों गार्ड आराम से सो रहे थे.”