Stock market – TCS से HDFC Bank तक… आज खुलते ही भागे ये 10 स्टॉक, शेयर बाजार में बम-बम – TCS to HDFC Bank Share rise today amid Stock Market zooms full details here tutc

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

विदेशों से मिले पॉजिटिव संकेतों का असर बुधवार को भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) पर भी देखने को मिला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) अपने पिछले बंद की तुलना में जोरदार तेजी के साथ ओपन हुआ और कुछ ही मिनटों में 300 अंकों की छलांग लगा दी, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (Nifty) ने भी 75 अंक चढ़कर कारोबार की शुरुआत की. शेयर मार्केट ओपन होने के साथ ही TCS से लेकर HDFC Bank तक शेयर उछल पड़े. 

सेंसेक्स में अचानक 300 अंकों की उछाल
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार ने तेजी के साथ हरे निशान पर शुरुआत की. पिछली गिरावट से उबरते हुए BSE Sensex ने अपने पिछले बंद 75,838 के लेवल से 276 अंक चढ़कर 76,114.42 के लेवल पर कारोबार शुरू किया और कुछ ही मिनट में ये 300 अंक से ज्यादा उछलकर 76,220.37 के लेवल पर पहुंचकर कारोबार करता नजर आया. बात निफ्टी की करें, तो NSE Nifty ने अपने पिछले बंद 23,024 के तेजी लेकर 23,099 के लेवल पर ट्रेड शुरू किया और झटके में 23,137.70 का आंकड़ा छू लिया. 

रॉकेट की तरह भागे ये 10 शेयर
बुधवार को शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान Infosys, Sunpharma, TCS से लेकर HDFC Bank Share तक में तेजी देखने को मिली. वहीं सबसे ज्यादा भागने वाले शेयरों में लार्जकैप में Infosys Share (1.50%) और SunPharma Share (1.30%) रहा. इसके अलावा मिडकैप कैटेगरी में शामिल Ajanta Pharma Share (2.09%), Crisil (1.50%) चढ़कर कारोबार कर रहा था. स्मॉलकैप में शामिल JSFB Share 12.55%, Star Cement Share 3.98%, Redington Share 3.66%, Sequent Share 2.82% JLHL Share 2.77% और SJS Share 2.23% तक उछलकर कारोबार कर रहे थे.  

कल बाजार ने देखी थी बड़ी गिरावट  
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने के बाद भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को बड़ी गिरावट आई थी और जून 2024 के बाद निफ्टी ने इंट्राडे में 23,000 के नीचे गोता लगा दिया था. ये इंडेक्स गिरकर 22,976.85 के लेवल तक गया था. हालांकि बाजार में कारोबार खत्म होने पर ये 299.45 अंक की गिरावट लेकर 23,045.30 के स्तर पर क्लोज हुआ था. 

मिल रहे थे तेजी के संकेत
अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump के शपथ ग्रहण करने के तुरंत बाद पड़ोसी देशों पर ट्रेड टैरिफ लगाने की घोषणा का असर मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार पर पूरे कारोबारी दिन देखने को मिला था. लेकिन, बुधवार को विदेशी बाजारों में तेजी के चलते पॉजिटिव संकेत मिल रहे थे और इसके अनुरूप ही बाजार में कारोबार की शुरुआत की. एक ओर जहां अमेरिकी बाजार ग्रीन जोन में बंद हुए थे, जो आज एशियाई बाजारों में भी तेजी के साथ कारोबार शुरू हुआ था. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *