दिल्ली जितनी केजरीवाल की, उतनी ही यूपी-बिहार से गए लोगों की… वहां कमल खिलेगा, बोले सीएम योगी – cm yogi over arvind kejriwal comment up bihar people delhi election lclr

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि दिल्ली जितनी केजरीवाल की है, उतनी ही यूपी-बिहार से गए लोगों की भी है. उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में दिल्ली के अंदर भी कमल खिलेगा. 

आजतक के कार्यक्रम ‘धर्मसंसद’ में सीएम योगी ने कहा, “वोटर लिस्ट चुनाव आयोग के मार्गदर्शन में तैयार होती है और स्थानीय प्रशासन दिल्ली सरकार के अधीन रहता है, वो तो स्वयं अपने ऊपर उंगली उठवा रहे हैं. जितना अधिकार दिल्ली के अंदर अरविंद केजरीवाल का है, उतना ही अधिकार दिल्ली के अंदर रहने वाले यूपी-बिहार और उत्तराखंड के नागरिकों का भी है. वो भी उतना ही अधिकार रखते हैं.” 

‘हरिहर मंदिर तोड़कर ढांचा खड़ा किया गया, आइन-ए-अकबरी में भी इसका जिक्र’, संभल मुद्दे पर बोले CM योगी

अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा था? 

बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि यूपी और बिहार से लोगों को ला-लाकर फर्जी वोट बनवा रहे हैं. इसका जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा, “किसी ने दिल्ली में बड़ा उद्यम लगाया होगा, कोई श्रमिक होगा. कोई बड़ा नौकरशाह होगा तो कोई सामान्य कर्मचारी होगा. कोई राजनेता होगा तो कोई एक कार्यकर्ता होगा. यूपी हो या बिहार, उत्तराखंड हो या पंजाब. उनका उतना ही अधिकार है दिल्ली पर, जितना अरविंद केजरीवाल का है.” 

क्या महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री बैन है? CM योगी बोले- कोई भी आ सकता है लेकिन…

इस बार दिल्ली में कमल खिलेगा: सीएम योगी 

सीएम योगी ने कहा कि इस बार कोविड काल के दौरान जो अपमान आम आदमी पार्टी की सरकार ने उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड समेत दूसरे राज्यों के लोगों के साथ व्यवहार किया था, उसको जवाब देने का अवसर भी दिल्ली के अंदर बनेगा. वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या आप दिल्ली में चुनाव प्रचार करने जाएंगे तो उन्होंने कहा कि जरूर, इस बार भी दिल्ली में चुनाव प्रचार करने जाएंगे. इस बार वहां भी कमल खिलेगा.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *