मेरठ में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या से मची सनसनी, सभी के सिर पर हैं चोट के निशान – Five family members found dead in Meerut daughters bodies hidden inside bed lclk

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

यूपी के मेरठ में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया. लिसाड़ी गेट इलाके के सोहेल गार्डन में शुक्रवार को एक घर से पति, पत्नी और उनकी तीन बेटियों का शव मिला है.

मृतकों में पति मोइन, पत्नी असमा और उनकी तीन बेटियां अफ़्सा (8), अजीजा (4) और अदीबा (1) शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, मोइन मिस्त्री का काम करता था. पड़ोसियों ने बताया कि घर के मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ था और अंदर से किसी तरह की हलचल नहीं हो रही थी. 

शक होने पर जब पुलिस को सूचना दी गई तो दरवाजा तोड़कर अंदर देखा गया. पुलिस को मोइन और असमा के शव जमीन पर पड़े मिले, जबकि तीनों बच्चियों के शव बेड बॉक्स से बरामद हुए है. पुलिस को एक साल की बच्ची की लाश बोरी में मिली है, उसकी भी हत्या करके लाश बॉक्स में छिपाई गई थी. बताया जा रहा है कि परिवार बुधवार शाम से लापता था और किसी ने उन्हें नही देखा था. गुरुवार को उनकी लाशें उन्हीं के घर में मिली हैं.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले को लेकर मेरठ के एसएसपी विपिन ताडा ने कहा, लिसाड़ी गेट थाने को एक घर में पांच शव मिलने की सूचना मिली थी. इसमें पति-पत्नी और तीन बच्चे शामिल हैं.

सभी के सिर पर चोट के निशान: एसएसपी

एसएसपी ने कहा, ‘तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची, घर के बाहर ताला लगा हुआ था, जब पुलिस अंदर पहुंची तो वहां पर 5 शव थे. सभी को सिर पर चोट लगी है. किसी भारी चीज से ये चोट आई है. मौत का सही कारण तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा लेकिन शुरुआती जांच में यह रंजिश का मामला लग रहा है. ऐसा लग रहा है कि बदला लेने के लिए हत्या की गई है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.’

 

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *