गला रेता, हाथ-पैर की दो-दो उंगलियां काटीं… बिहार के नालंदा में 6 साल के मासूम का बेरहमी से कत्ल – Six year old innocent brutally murdered in Nalanda Bihar ntc

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

बिहार के नालंदा में 6 साल के मासूम का बेरहमी से कत्ल का केस सामने आया है. बच्चे को बर्बरता के साथ मौत के घाट उतारा गाय है. गला दबाने के बाद उसकी गर्दन रेती गई. हाथ और पैर की दो-दो उंगलियां भी काट दी गई हैं. पुलिस ने मोबाइल टावर के पास धान के ढेर से मासूम की लाश बरामद की है. मामला नालंदा के नूरसराय के डोईया गांव का बताया जा रहा है.

मृतक दीपांशु पासवान (6) के पिता सोनू पासवान ने बताया कि रविवार दोपहर दीपांशु घर से खेलने के लिए निकला था. शाम के समय जब ठंड बढ़ी तो दीपांशु की मां स्वेटर लेकर उसे पहनाने के लिए ढूंढने लगी. जब काफी देर तक ढूंढने के बाद भी दीपांशु का कुछ पता नहीं चला तो वह देर रात तक थक हारकर वापस घर चली आई.

पुआल के ढेर में ढंका मिला शव

परिजनों को आशंका थी कि कहीं उनके बेटे के साथ कोई अनहोनी तो नहीं हो गई है. हालांकि, इसके साथ ही दीपांशु को ढूंढने का क्रम भी जारी था. इस बीच अगले दिन (सोमवार) की शाम बच्चे का शव गांव से ही कुछ दूरी पर टावर के पास पुआल के ढेर में ढंका मिला. घटनास्थल के पास ही गांव के दूसरे बच्चे खेल रहे थे.

पिता ने विवाद से किया इनकार

दीपांशु की लाश मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस पूछताछ में मासूम दीपांशु के पिता ने गांव में किसी प्रकार के कोई विवाद से इनकार किया है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसपी भारत सोनी, एसडीपीओ संजय कुमार जायसवाल दल बल के साथ पहुंच गए.

बेदर्दी से की गई बच्चे की हत्या

पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची हुई है, जो घटना की जांच में जुटी हुई है. एसपी भारत सोनी के मुताबिक बच्चे के लापता होने की सूचना मिली थी. जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही हत्या का खुलासा हो पाएगा. बता दें कि मासूम की हत्या इतनी बेदर्दी से की गई है कि सुनकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *