बेजोस से जुकरबर्ग तक की बल्ले-बल्ले
दुनिया के 10 सबसे अमीरों की लिस्ट पर नजर डालें, एलोन मस्क के बाद दूसरे सबसे अमीर इंसान और अमेजन (Amazon) के फाउंडर जेफ बेजोस की संपत्ति (Jeff Bezos Net Worth) 243 अरब डॉलर है और इसमें बीते 24 घंटे में 3.59 अरब डॉलर का उछाल आय़ा है और 1 से 5 जनवरी के बीच अब तक उन्होंने ताबड़तोड़ 4.29 अरब डॉलर (करीब 36,793 करोड़ रुपये से ज्यादा) की कमाई की है. तीसरे पायदान पर फेसबुक (Facebook) के मालिक मार्क जुकरबर्ग हैं. Mark Zukerberg Networth 214 अरब डॉलर है. नए साल की शुरुआत से अब तक उन्होंने 6.56 अरब डॉलर (करीब 56,262 करोड़ रुपये से ज्यादा) कमाए हैं.
