दिल्ली में आज घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट, पढ़ें- कश्मीर और हिमाचल के मौसम का हाल – Delhi Orange alert issued for dense fog read weather condition of Kashmir and Himachal ntc

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. वहीं, कश्मीर और हिमाचल में भी पारा लुढ़का हुआ है. बात दिल्ली की करें तो शुक्रवार की सुबह राजधानी कोहरे की घनी चादर में लिपटी नजर आई. घने कोहरे के कारण कुछ इलाकों में बिजिविलिटी जीरो हो गई. इसके चलते 100 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट हुईं. दिल्ली के कई इलाकों में शुक्रवार शाम को भी घना कोहरा छाया रहा. IGI एयरपोर्ट, पालम में रात 10.30 बजे घने कोहरे की वजह से बिजिविलिटी घटकर 50 मीटर रह गई. अगले 6 घंटे तक दिल्ली एनसीआर में कई जगहों पर बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग ने शनिवार को भी दिल्ली में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

बता दें कि ऑरेंज अलर्ट एक चेतावनी का स्तर होता है, जिसे मौसम विभाग द्वारा जारी किया जाता है. ये किसी विशेष मौसम की स्थिति को लेकर सावधानी बरतने का संकेत है. ऑरेंज अलर्ट का मतलब है कि स्थिति गंभीर है और संबंधित एजेंसियों और जनता को तैयार रहने की जरूरत है.

जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश के आसार

उधर, पहाड़ों में भी सर्दी का प्रकोप जारी है. मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने 4 और 5 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के अधिकांश स्थानों पर भारी बर्फबारी का अनुमान जताया है. अधिकारियों ने बताया कि आज जम्मू-कश्मीर के कुछ ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई. उन्होंने बताया कि 4-6 जनवरी तक बादल छाए रहने की संभावना है, जम्मू के मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी, जबकि जम्मू-कश्मीर के अधिकांश स्थानों पर बर्फबारी होगी. 4 जनवरी (रात) से 5 जनवरी (देर रात) और 6 जनवरी को बर्फबारी होने का अनुमान है. 6 जनवरी को दोपहर बाद मौसम में सुधार होने की संभावना है.

हिमाचल में फिर होगी बर्फबारी

वहीं, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी की वजह से नज़ारे खूबसूरत हो गए हैं. हाल ही में हुई बर्फबारी ने शिमला, मनाली, कुल्लू और कसौली जैसे पर्यटन स्थलों को शानदार सर्दियों के वंडरलैंड में बदल दिया है, जो बर्फीले नज़ारों का आनंद लेने के लिए पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश का एक और दौर शुरू होने वाला है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में मौसम के मिजाज में महत्वपूर्ण बदलाव की भविष्यवाणी करते हुए अलर्ट जारी किया है. तापमान में गिरावट के साथ ताजा बारिश से राज्यभर में सर्दी बढ़ने के आसार हैं. शिमला, कुफरी और मनाली जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर ताजा बर्फबारी होने की संभावना है. हालांकि, लाहौल-स्पीति, किन्नौर और चंबा जिलों जैसे ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी की आशंका है. अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि बर्फ जमा होने के कारण इन क्षेत्रों में सड़क संपर्क बाधित हो सकता है और यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *