IND vs AUS, Pitch Report Weather: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है. चौथे दिन खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट गंवाकर 228 रन बनाए. जबकि पहली पारी में उसे 105 रन की बढ़त मिली थी.
इस तरह दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने कुल मिलाकर 333 रनों की लीड बना ली है. जबकि आखिरी विकेट अब भी बाकी है. नाथन लायन 41 और बौलेंड 10 रन बनाकर नाबाद लौटे. दोनों के बीच 10वें विकेट के लिए 110 गेंदों पर नाबाद 55 रनों की साझेदारी हुई.
अब मैच का पांचवां दिन काफी रोमांचक होने वाला है. ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट गिराने या पारी घोषित होने के बाद भारतीय टीम को टारगेट चेज करना होगा. ऐसे में फैन्स यह बात जरूर जानना चाह रहे हैं कि आखिर पांचवें दिन पिच और मौसम कैसा रहेगा.
सम्बंधित ख़बरें
पांचवें दिन बैटिंग के लिए पिच शानदार रहेगी
पिच के बारे में लीजेंड सुनील गावस्कर ने आजतक से बात की है. उन्होंने कहा, ‘खेल खत्म होने (चौथे दिन) के बाद मैंने जाकर पिच देखी. पिच पर कोई गड्ढे और कोई दरारें नहीं हैं. पिच बहुत अच्छी है. पहले दिन पिच पर काफी घास थी, लेकिन अब धूप की वजह से पिच पर घास दिखाई नहीं दे रही है. फॉलो थ्रू के निशान नहीं हैं.’
गावस्कर ने कहा, ‘रोलर भी दो बार हो सकता है. ऑस्ट्रेलिया जब बैटिंग करने आएगी तो वो रोलर इस्तेमाल करेगी. फिर भारतीय टीम बैटिंग करने जाएगी तो वो भी रोलर इस्तेमाल करेगी. तो पांचवें दिन जो भी थोड़े बहुत गड्ढे होंगे वो सपाट हो सकते हैं.’
पूर्व कप्तान बोले, ‘पिच बल्लेबाजी करने के लिए काफी अच्छी है. ये हमने कल (तीसरे दिन) देखा था वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश रेड्डी से साझेदारी में और अब भी देख रहे हैं नाथन लायन और स्कॉट बौलेंड की साझेदारी से कि इस पिच पर अभी भी काफी रन हैं.’
पाचंवें दिन कैसा रहेगा मेलबर्न में मौसम का मिजाज
बता दें कि टेस्ट मैच के पांचवें दिन (30 दिसंबर) मौसम काफी साफ रहने वाला है. Accuweather के मुताबिक, सोमवार को मेलबर्न में बारिश की आशंका सिर्फ 4 प्रतिशत ही है. जबकि अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. हालांकि दिनभर बादल छाए रहेंगे. हवाओं की गति भी 37 km/h रहेगी.
10वें विकेट के लिए 55 रन की पार्टनरशिप
मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग का फैसला किया और 474 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. इसके बाद भारतीय टीम ने पहली पारी में 369 रन बनाए. इस तरह कंगारू टीम को पहली पारी में 105 रनों की बढ़त मिली.
इसके बाद चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट पर 228 रन बना लिए. लायन 41 और बौलेंड 10 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों के बीच 10वें विकेट के लिए 110 गेंदों पर नाबाद 55 रनों की साझेदारी हुई. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में अब तक कुल 333 रनों की लीड बना ली है.