शेयर बाजार में निवेश करना फायदेमंद हो सकता है, लेकिन यह हर किसी के लिए नहीं है. कुछ लोगों के लिए, शेयर बाजार से दूर रहना ही बेहतर होता है ताकि वे वित्तीय जोखिमों और मानसिक तनाव से बच सकें. नीचे कुछ ऐसे लोगों के बारे में उल्लेख किया गया है जिन्हें शेयर बाजार से हमेशा दूर रहना चाहिए.
1. जोखिम लेने से डरने वाले व्यक्ति: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव सामान्य है. जिन लोगों को पैसे के मामले में जोखिम लेना पसंद नहीं है, उनके लिए यह निवेश का साधन उपयुक्त नहीं है. छोटी-छोटी हार भी उनके लिए चिंता का विषय बन सकती है, यानी थोड़ा नुकसान भी उन्हें परेशान कर सकता है.
2. वित्तीय अनुशासन की कमी वाले लोग: शेयर बाजार में सफल होने के लिए उचित वित्तीय अनुशासन और योजना आवश्यक होती है. अगर व्यक्ति अपनी आय और खर्चों का सही प्रबंधन नहीं कर पाता, तो वह निवेश में गंभीर नुकसान उठा सकता है.
सम्बंधित ख़बरें
3. भावनात्मक निवेशक: जो लोग अपने निवेश को लेकर अत्यधिक भावुक होते हैं, वे अक्सर गलत फैसले ले सकते हैं. बाजार में गिरावट के समय दहशत में आकर शेयर बेच देना, और उछाल के समय बिना सोचे-समझे खरीदारी करना, उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है. फिर तो ऐसे लोग बाजार से दूर ही रहें.
4. निवेश को लेकर जानकारी का अभाव: बिना किसी जानकारी या समझ के निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है. निवेश का सही ज्ञान न होने पर व्यक्ति गलत निर्णय ले सकता है जो उसे आर्थिक हानि पहुंचा सकता है. आपकी गाढ़ी कमाई भी डूब सकती है.
5. शॉर्ट टर्म में पैसे बनाने की चाहत रखने वाले लोग: जिनको निकट भविष्य में पैसे की आवश्यकता होती है, उनके लिए शेयर बाजार में निवेश करना सही नहीं है. शेयर बाजार में पैसे फंस सकते हैं, जिससे धन की त्वरित आवश्यकता पूरी नहीं हो सकेगी.
इन सभी कारकों के मद्देनजर, ध्यानपूर्वक सोच-विचार कर निवेश का चुनाव करना चाहिए. अगर ये कारक आपके ऊपर लागू होते हैं, तो शेयर बाजार से दूर रहना एक सुरक्षित विकल्प हो सकता है. इसके अलावा अगर आप शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो फिर वित्तीय सलाहकार की मदद से निवेश कर सकते हैं.
हालांकि एक आम निवेशक के लिए शेयर बाजार में निवेश के लिए नजरिया हमेशा लंबी अवधि का होना चाहिए. लंबी अवधि के लिए निवेश करने पर रिस्क थोड़ा कम हो जाता है. क्योंकि बाजार में हमेशा एक दिशा में नहीं होता है. दो दशक का इतिहास बताता है कि लंबी अवधि में बाजार ने निवेशकों को मोटा पैसा बनाकर दिया है.