VIDEO: दिल्ली में दिखा रफ्तार का कहर, कार ने कई लोगों को कुचला, टायर के नीचे फंसा बच्चा – delhi speed havoc car runs over several people shocking cctv video lclk

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

दिल्ली के आदर्श नगर में सड़क हादसे का एक ऐसा सीसीटीवी वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दरअसल एक दुकान के पास चार पांच लोग खड़े होकर बातें कर रहे थे. इसी दौरान सामने से एक तेज रफ्तार सेंट्रो कार आई और पास में खड़ी बाइकों को टक्कर मारने के बाद वहीं खड़े चार से पांच लोगों को उड़ा दिया.

कार के इस जोरदार टक्कर से कई लोग उछल कर दूर जा गिरे और उसके बाद कार भी वहीं रूक गई. हादसे के सीसीटीवी फुटेज में आप देख सकते हैं कि इस दौरान कैसे एक मासूम भी कार की चपेट में आ गया और वो चक्के के नीचे दब गया. जिन लोगों को कार ने टक्कर मारी थी उसी में से एक ने खड़े होकर कार के चक्के को उठाकर बच्चे को निकालने की कोशिश की. 

इस दौरान दूसरी तरफ से बच्चे की मां भी दौड़ती हुई वहां पहुंची और मेरे बच्चे को मार दिया कहकर वहीं रोते हुए उसे बचाने की कोशिश करने लगी. वीडियो में नजर आ रहा है कि वहां मौजूद लोगों ने कार को उठाकर बच्चे को बाहर निकला और उसे लेकर अस्पताल की तरफ दौड़े. रिपोर्ट के मुताबिक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है.

वहीं हादसे के बाद वीडियो में कुछ लोग कार ड्राइवर पर गुस्सा निकालते हुए भी दिख रहे हैं और उसे गाली दे रहे हैं. इस हादसे ने पूरे आदर्श नगर इलाके में हलचल मचा दी.

 

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *