Khargone news bullock cart entry – शादी के मंडप में दुल्हन ने बैलगाड़ी से की एंट्री… बारातियों ने देखा तो बजाने लगे तालियां, Video – Khargone Bride Grand Entry Bullock Cart Wedding Mandap Guests Applaud Watch Video lcla

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के गांव में एक शादी समारोह चर्चा का विषय बन गया. यहां बड़वाह विकासखंड के बड़गांव में दुल्हन ने ऐसा फैसला लिया, जिससे हर कोई हैरान रह गया. यहां समाजसेवी छगनलाल पटेल की बेटी जागृति पटेल की शादी थी. जागृति ने अपनी शादी में बैलगाड़ी पर बैठकर मंडप तक जाने का फैसला किया. इस नजारे को देखकर वहां मौजूद सभी लोग चकित रह गए. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दुल्हन जागृति पटेल ने बैलगाड़ी से मंडप तक जाने के बारे में कहा कि यह कदम प्राचीन परंपराओं को जीवित रखने और इन्हें नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए उठाया है. उनका मानना है कि आधुनिक समय में परंपराओं को भूलना नहीं चाहिए. बैलगाड़ी पर सवार होकर उन्होंने न केवल अपने पुरानी परंपराएं निभाईं, बल्कि शादी में मौजूद हर व्यक्ति के दिल को छू लिया.

यहां देखें Video

जागृति ने कहा कि हमने यह फैसला इसलिए लिया, ताकि नई पीढ़ी को यह समझ में आए कि हमारी पुरानी परंपराएं कितनी खूबसूरत हैं. शादी का माहौल और ज्यादा आत्मीय हो गया. सबने इस परंपरा का भरपूर आनंद लिया.

यह भी पढ़ें: Australia की दुल्हन, बैलगाड़ी पर बारात और 9 देशों के मेहमान… इंजीनियर ने देसी अंदाज में गांव में रचाई शादी, Video

3 दिसंबर को जागृति पटेल की शादी श्रीराम छापरिया खामखेड़ा के बेटे शुभम बिरले से संपन्न हुई. बड़गांव में हुए इस विवाह में दुल्हन की एंट्री ही शादी का मुख्य आकर्षण बन गई. सजी-धजी बैलगाड़ी, पारंपरिक वेशभूषा में दुल्हन जागृति और समारोह में मौजूद रिश्तेदार, इस सबने शादी को और खास बना दिया. जैसे ही दुल्हन बैलगाड़ी पर बैठकर मंडप के पास पहुंचीं, लोग उनके इस कदम की सराहना करने लगे.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

दुल्हन की इस परंपरागत एंट्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग दुल्हन जागृति के इस कदम की तारीफ कर रहे हैं. किसी ने इसे संस्कृति के प्रति प्रेम कहा तो किसी ने इसे नई सोच के साथ पुरानी परंपराओं का पालन बताया.

दुल्हन जागृति ने संदेश दिया कि पुरानी परंपराओं को आधुनिक परिवेश में भी निभाया जा सकता है. इससे न केवल शादी का अनुभव यादगार बनता है, बल्कि हमारी संस्कृति का महत्व भी बरकरार रहता है. आधुनिकता के दौर में भी यदि हम अपनी जड़ों से जुड़े रहें तो वह हमारी पहचान को और मजबूती देता है.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *