Gujarat BBA Student – BBA की पढ़ाई और बिजनेस की चाहत.. पैसे नहीं थे तो 60 लाख की नई BMW लेकर हुआ फरार – Ahmedabad 23 Year Old BBA Graduate Steals ₹60 Lakh BMW from Showroom Arrested in Morbi lcla

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

बीबीए की पढ़ाई कर बिजनेस का सपना देखने वाले एक युवक ने ख्वाहिशें पूरी करने के लिए 60 लाख रुपये की बीएमडब्ल्यू कार चोरी कर ली. अहमदाबाद के शोरूम से वह लग्जरी कार लेकर फरार हो गया था. पुलिस ने खोजबीन के बाद आरोपी को मोरबी में धर दबोचा. युवक ने ट्रेलर ड्राइवर और क्लीनर को शोरूम का कर्मचारी बनकर झांसा दिया था और चालाकी से कार उड़ा ले गया था.

जानकारी के अनुसार, BMW कार की फैक्ट्री से अहमदाबाद के शोरूम पर पहुंची छह में से एक BMW कार 23 साल के युवक ने पार कर दी थी. बीबीए की पढ़ाई करने वाला युवक बिजनेस करना चाहता था, लेकिन पैसे नहीं होने की वजह से BMW कार की डिलीवरी करने अहमदाबाद आए ट्रेलर के ड्राइवर और क्लीनर को शोरूम के कर्मचारी के तौर पर परिचय देकर 60 लाख की BMW कार लेकर फरार हो गया.

पुलिस का कहना है कि 12 नवंबर को तमिलनाडु से ट्रेलर में लोड होकर 6 बीएमडबल्यू कारें अहमदाबाद में शोरूम पर डिलीवरी के लिए लाई गई थीं. इसके बाद 19 नवंबर की सुबह शोरूम बंद होने की वजह से ट्रेलर ड्राइवर और क्लीनर शोरूम के नजदीक हाइवे पर शोरूम खुलने का इंतजार करने लगे.

यह भी पढ़ें: UP: पुलिस की मुस्तैदी जांचने के लिए SP सिटी ने किया बाइक चोरी का नाटक, लापरवाह पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

इसी बीच BMW शोरूम के कर्मचारी के तौर पर पहचान बताकर युवक ने ट्रेलर में लोड तीन BMW कारों को एक के बाद एक नीचे उतरवाया. गौरांग BMW 17FH Ld Sedan LWV RHD CC4W मॉडल की ग्रे कलर की कार, जिसकी कीमत 60,46,551 रुपये है, उसे शोरूम में छोड़कर आने की कहकर फरार हो गया था.

इसके बाद जब मामले का खुलासा हुआ तो ड्राइवर राजकुमार यादव ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने कहा कि हमने आसपास के सीसीटीवी चेक किए तो पता चला कि एक बीएमडबल्यू कार अहमदाबाद से सानंद की तरफ निकली है. जांच करने पर पता चला कि बीएमडब्ल्यू लेकर फरार हुए शख्स ने एक पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाया था. इसके बाद बीएमडबल्यू लेकर वह व्यक्ति सानंद से कच्छ की ओर गया.

इसके बाद रोड पर आने वाले सभी टोलटैक्स के सीसीटीवी चेक कर कार का पीछा किया गया. कार का अंतिम लोकेशन मोरबी के हड़वद के बाद कच्छ की तरफ अनियारी टोलटैक्स का मिला. इसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों से जानकारी ली, जिसके बाद मोरबी पुलिस की मदद से नाकाबंदी की गई. जब कार मालिया से मोरबी आ रही थी, कार के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया गया.

23 साल के लड़के ने कैसे पार कर दी BMW कार!

पुलिस के मुताबिक, 60 लाख की बीएमडबल्यू लेकर फरार हुआ युवक 23 साल का है. वह जामनगर का रहने वाला है. उसने बीबीए की पढ़ाई कर एक प्राइवेट कंपनी में अकाउंटेंट के तौर पर काम शुरू किया था. वो खुद का बिजनेस शुरू करना चाहता था, जिसके लिए उसके पास पैसे नहीं थे. वह मोरबी से अलग अलग कारों में लिफ्ट लेकर अहमदाबाद पहुंचा था. अहमदाबाद के मकरबा पहुंचा तो उसने देखा कि एक ट्रेलर खड़ा है, जिसमें बीएमडबल्यू कार है. सभी कारों की डिलीवरी शोरूम में देनी है तो उसने ट्रेलर के ड्राइवर और क्लीनर को खुद की पहचान शोरूम के कर्मचारी के तौर पर बताई और कार लेकर भाग गया था.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *