Tulsi Gabbard – हाथ में असॉल्ट राइफल-पिस्टल, कॉम्बैट ट्रेनिंग… फाइटर मोड में दिखीं अमेरिकी इंटेलिजेंस चीफ तुलसी गबार्ड – Tulsi Gabbard director of national intelligence viral video of combat training

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने नेशनल इंटेलिजेंस की चीफ तुलसी गबार्ड को बनाया है. यानी डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस (DNI). तुलसी लगातार अमेरिकी लोगों की आजादी की बात करती आई हैं. चार बार कॉन्ग्रेसवुमन रह चुकी है. 2020 में राष्ट्रपति चुनाव में कैंडिडेट थीं. न्यूयॉर्क टाइम्स की बेस्ट सेलिंग ऑथर भी रह चुकी हैं. लेकिन उनका एक वीडियो X पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो फाइटर मोड में दिख रही हैं. 

इस वीडियो में वो असॉल्ट राइफल चला रही है. बाधा दौड़ पार कर रही हैं. पिस्टल चला रही हैं. कॉम्बैट ट्रेनिंग कर रही हैं.

पहले यहां देखिए उनका Video… 

अब जानते हैं तुलसी गबार्ड के बारे में…

तुलसी गबार्ड असल में अमेरिकी आर्मी रिजर्व में लेफ्टिनेंट कर्नल रह चुकी हैं. तीन बार जंग के मैदान में तैनात रह चुकी हैं. ओक्लाहोमा के तुलसा स्थित 1/354 रेजिमेंट की बटालियन कमांडर रही हैं. अपना एक एनजीओ ‘वी मस्ट प्रोटेक्ट’ चलाती हैं. तुलसी 21 साल की उम्र में हवाई स्टेट हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में चुनी गई थीं. 9/11 पर हमले की वजह उन्हें आर्मी नेशनल गार्ड में चुना गया. 

यह भी पढ़ें: भारत के पास आ गया ये रूसी बॉम्बर तो चीन का हर शहर होगा रेंज में, परमाणु हथियार दागने में भी सक्षम

Tulsi Gabbard

2004 में 29वीं ब्रिगेड के साथ इराक में पोस्टिंग हुई. मेडिकल यूनिट में सर्व किया. 2006 में अमेरिका वापस लौटीं. सीनेटर डैनी अकाका की लेजिसलेटिव एडे बनीं. जंग देख चुकी तुलसी ने फैसला किया कि वो अमेरिकी कॉन्ग्रेस के लिए चुनाव लड़ेंगी. इसके बाद उन्हें आर्म्ड सर्विसेज, होमलैंड सिक्योरिटी और फॉरेन अफेयर्स कमेटी में आठ साल काम करने को मिला. 

2020 में राष्ट्रपति चुनाव लड़ीं. डेमोक्रेटिक पार्टी छोड़ दी. निर्दलीय हो गईं. उन्होंने पार्टी से पहले देश को चुना. हर मुद्दे पर उन्होंने लोगों के बीच अपनी बात रखी. तुलसी की किताब For Love of Country: Leave the Democrat Party Behind न्यूयॉर्क टाइम्स की बेस्टसेलिंग किताबों की लिस्ट में चौथे नंबर पर थी. 

यह भी पढ़ें: कैटरपिलर को मारने वाला Zombie फंगस इंसानों में रोक सकता है कई प्रकार के कैंसर

Tulsi Gabbard

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *