7640 करोड़ रुपये की आय पर देना चाहता हूं टैक्स, ठग सुकेश चंद्रशेखर ने वित्त मंत्री सीतारमण को लिखी चिट्ठी – Sukesh Chandrashekhar Letter To Nirmala Sitharaman Seeks Approval To Pay Income Tax NTC

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी मामले में पिछले 9 साल से जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में उसने अपने इनकम का खुलासा किया और हजारों करोड़ रुपये टैक्स के रूप में जमा करने के लिए इजाजत मांगी है. सुकेश ने अपनी चिट्ठी में बताया कि 2024-25 में उसकी कंपनियों ने वैश्विक स्तर पर 22,410 करोड़ रुपये की कमाई की, पर्सनल इनकम 7,640 करोड़ रुपये का है, और वह टैक्स जमा करना चाहता है.

सुकेश ने अपनी चिट्ठी में लिखा है, “एलएस होल्डिंग्स इंटरनेशनल और स्पीड गेमिंग कॉर्पोरेशन के रूप में मेरा बिजनेस है. ये कंपनियां अमेरिका के नेवादा और ब्रिटेन के वर्जिन आइलैंड में रजिस्टर्ड है. ये एक ऑनलाइन/ऑफलाइन गेमिंग, सट्टेबाजी का बिजनेस है, जो 2016 से रजिस्टर्ड और प्रोफिटेबल है.”

यह भी पढ़ें: ‘मेरे बाहर आने का इंतजार करो, दुनिया हमको साथ देखेगी’, जैकलिन के नाम सुकेश चंद्रशेखर का क्रिसमस मैसेज

22 हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई, 7,640 करोड़ रुपये पर्सनल इनकम

सुकेश चंद्रशेखर ने अपनी चिट्ठी में कहा, “कंपनियों ने वर्ष 2024 में 2.70 बिलियन अमेरिकी डॉलर (22,410 करोड़ रुपये) का कारोबार किया है. ये बिजनेस अमेरिका, स्पेन, ब्रिटेन, हांगकांग और दुबई में सक्रीय हैं. अमेरिकी कानूनों और ब्रिटिश कानूनों के मुताबिक, टैक्स जमा करने और अन्य अनुपालन के बाद मेरा पर्सनल इनकम 7,640 करोड़ रुपये बनता है.”

पीएम मोदी को बताया ‘ग्रेट लीडर’

सुकेश ने वित्त मंत्री सीतारमण को लिखी चिट्ठी में कहा, “इसका भी जिक्र करना अहम है कि वर्ष 2012-19 से मेरे खिलाफ टैक्स रिकवरी की कार्यवाही चल रही है और कुछ अपीलें पेंडिंग हैं, जो कि अदालतों के सामने विचाराधीन हैं. अगर कोई समझौता हो सकता है तो मैं सभी पेंडिंग बकाए के भुगतान के साथ इसके निपटान के लिए तैयार हूं.” इसके साथ ही उसने लिखा, “एक गौरवान्वित भारतीय होने के नाते हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी के महान नेतृत्व में, मैं इस महान राष्ट्र के विश्व स्तरीय विकास में अपना योगदान देना चाहता हूं.”

यह भी पढ़ें: करोड़ों की रिश्वत देकर जेल में भी फाइव स्टार जैसी सुविधाएं लेता था महाठग सुकेश चंद्रशेखर, ऐसे हुआ था खुलासा

‘मैं विचाराधीन कैदी, दोषी नहीं ठहराया गया’

सुकेश ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को चिट्ठी में यह भी बताया कि वह वित्तीय मामलों का सामना कर रहा है और न्यायिक हिरासत में है. यह भी बताना अहम है कि मैं एक विचाराधीन कैदी हूं और किसी भी मामले में दोषी नहीं ठहराया गया हूं. इसलिए यह कहना गलत होगा कि मेरी आय अवैध है.” उसने चिट्ठी में लिखा, “यह भी बताना जरूरी है कि आपके विभाग ने मेरे भारतीय इनकम के खिलाफ टैक्स वसूली की कार्यवाही शुरू की है, जिससे साबित होता है कि मेरी आय वैध है.”

सुकेश चंद्रशेखर ने यह भी कहा है कि उसके पास एक बेहतरीन लीगल और फाइनेंशियल टीम है, लेकिन फिर भी वह चाहता था कि खुद इसका खुलासा करे. उसने यह भी कहा कि अगर वित्त मंत्री के कार्यालय से उसकी अपील को अप्रूव किया जाता है तो उसके सीए की टीम डिटेल डॉक्यूमेंट्स दाखिल करेगी.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *