5 करोड़ का दावा, 9.5 लाख कैश बरामद… विनोद तावड़े पर लगे आरोप का सच क्या है? – What is the political chessboard behind Cash for Vote Scandal in maharashtra elections Know story ntc

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. लेकिन इससे एक दिन पहले महाराष्ट्र की सियासत में ‘नोट के बदले वोट’ कांड को लेकर बवाल मच गया है. बीजेपी के दिग्गज नेता और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर 5 करोड़ रुपए कैश बांटने का आरोप लगा है. ये आरोप लगाया है बहुजन विकास पार्टी से उम्मीदवार हितेंद्र ठाकुर और क्षितिज ठाकुर ने. बहुजन विकास अघाड़ी का आरोप है कि ये पैसे नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र में बांटे जाने वाले थे. हालांकि, विनोद तावड़े ने इन आरोपों को निराधार बताया है और जांच की मांग की है. लेकिन सवाल उठता है कि क्या ये बवाल पैसे का है या कहानी कुछ और है… 

अब जानें क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र की नालासोपारा विधानसभा सीट से उम्मीदवार हितेंद्र ठाकुर के बेटे क्षितिज ठाकुर को कथित तौर पर खबर मिलती है कि होटल विवांता में बीजेपी के सीनियर नेता 5 करोड़ रुपए कैश लेकर आए हैं. ये पैसा वोटरों में बांटा जा रहा है. इसके बाद क्षितिज ठाकुर और उनके कार्यकर्ता होटल पहुंच जाते हैं और विनोद तावड़े को घेर लेते हैं. इसके बाद बवाल मच जाता है.

दावा किया जा रहा है कि विनोद तावड़े के पास से एक डायरी भी मिली है, जिसमें नोट के बदले वोट का पूरा हिसाब लिखा हुआ है. बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ता इस डायरी को भी दिखाते हैं. बाद में अधिकारियों को 9.5 लाख कैश भी मिला. बहुजन विकास अघाड़ी ने ये भी आरोप लगाया कि होटल के मैनेजर ने सीसीटीवी रिकॉर्डिंग बंद कर दी थी. काफी हंगामे और बवाल के बाद हितेंद्र ठाकुर उनके बेटे क्षितिज ठाकुर और विनोद तावड़े एक ज्वांइट प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं. साथ ही तावड़े सफाई भी देते हैं कि पैसे बांटने वाली बात गलत है. 

विपक्ष ने बीजेपी को घेरा

जैसे ही विनोद तावड़े पर कैश फॉर वोट कांड के आरोप लगे. तुरंत महाविकास अघाड़ी के सारे नेता एक्टिव हो जाते हैं और बीजेपी पर आरोपों की बमबारी शुरू कर देते हैं. उधर, कैश फॉर वोट के आरोपों को बीजेपी ने सिरे से खारिज कर दिया. बीजेपी का दावा है कि पांच करोड़ रुपए थे तो आरोप लगाने से पहले विपक्ष सबूत दिखाए.

यह भी पढ़ें: ‘Cash for Vote’ पर मुंबई के होटल में घिरे BJP नेता विनोद तावड़े, हंगामे के बीच बोले- आरोप निराधार

क्या कोई और कहानी है?

अब सवाल है कि कैश फॉर वोट कांड के पीछे पैसा है या फिर मामला कुछ और है. दरअसल, जिस वक्त बहुजन विकास अघाड़ी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पैसा बांटने का आरोप लगाते हुए होटल में विनोद तावड़े का घेराव किया. ठीक उसी वक्त बहुजन विकास अघाड़ी के उपाध्यक्ष और दहानू विधानसभा से उम्मीदवार सुरेश पाडवी ने अपनी पार्टी का दामन छोड़कर बीजेपी का कमल हाथ में थाम लिया. 

माना जा रहा है कि होटल में हुए हंगामे के तार बहुजन विकास अघाड़ी में बीजेपी की सेंधमारी से जुड़ा हुआ हैं, क्योंकि वोटिंग से एक दिन पहले सुरेश पाडवी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए. खबर है कि तावड़े के चलते ही सुरेश पाडवी ने बहुजन विकास अघाड़ी छोड़कर बीजेपी का दामन थामा है. 

बता दें कि बुधवार को महाराष्ट्र की कुल 288 सीटों पर वोटिंग होगी. महायुति में बीजेपी 149 सीट, शिंदे गुट 81 सीट, अजित पवार गुट 59 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस 101 सीट, उद्धव गुट 95 सीट, शरद पवार गुट 86 सीट पर चुनाव लड़ रही है. 

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *