49 साल पहले काटा गया था शोले का ये सीन, गब्बर का भयानक अंदाज देख कांपेंगे आप – Sholay Deleted Scene Cut By The Censor Board due its excessive violence Resurfaced After 49 Years tmovp

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Sholay Deleted Scenes: अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र स्टारर क्लासिक फिल्म ‘शोले’ पिछले 49 सालों से दर्शकों के दिलों में बसी हुई है. इसे अगस्त 2024 में मेकर्स ने दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज किया था, जिसे काफी पसंद किया गया. फिल्म के कई यादगार सीन आज भी तालियां और वाहवाही बटोरते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रिलीज से पहले ‘शोले’ पर सेंसर बोर्ड की कैंची चली थी? जी हां, इस फिल्म के कुछ सीन हटा दिए गए थे. इन्हीं में से एक सीन अब दशकों बाद सामने आया है.

शोले से डिलीट हुआ था ये सीन

अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शोले’ 1975 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. शुरुआती दिनों में फ्लॉप मानी जाने वाली इस फिल्म को बढ़िया वर्ड ऑफ माउथ ने बॉक्स ऑफिस सक्सेस बनने में मदद की थी. पिक्चर ने जमकर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था. इतना ही नहीं, जब इस फिल्म को पिछले साल थिएटर्स में दोबारा रिलीज किया गया तो इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ आई थी.

फिल्म में कई यागदार गाने, डायलॉग्स और सीन हैं, जो आज भी ऑडियंस के मन में बसे हुए हैं. हालांकि अब सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसे फिल्म का डिलीटेड सीन बताया जा रहा है. फिल्म से हटाए गए इस सीन में गब्बर सिंह (अमजद खान) का खौफ देखा जा सकता है. इंस्टाग्राम पर ‘ओल्ड इज गोल्ड’ नाम के अकाउंट ने ये तस्वीर शेयर की है. इसमें गब्बर सिंह ने अहमद (सचिन पिलगांवकर) को बालों से पकड़कर खींच रखा है. दोनों के आसपास डाकुओं का झुंड खड़ा है. सेंसर बोर्ड ने इस सीन को ज्यादा हिंसा और गब्बर के क्रूर रूप के चलते हटा दिया था.

फिल्म ‘शोले’ का डिलीटेड सीन

फिल्म ‘शोले’ आज भी हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है. इसका हर किरदार हमेशा के लिए यादगार बन गया. साथ ही इसने कई उपलब्धियां भी अपने नाम कीं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई भी की थी. महज 3 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई ‘शोले’ ने उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर 35 करोड़ की कमाई की थी. IMDb पर इसे 10 में से 8.1 रेटिंग मिली हुई है. आज भी दर्शक इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *