26 जनवरी से ‘संविधान बचाओ पद यात्रा’ की शुरुआत करेगी कांग्रेस, एक साल चलेगी यात्रा – Congress will start Samvidhan Bachao Pad Yatra from 26 January Yatra will continue for one year ntc

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

कांग्रेस 26 जनवरी 2025 से ‘संविधान बचाओ राष्ट्रीय पद यात्रा’ निकालेगी. सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि हमारा मानना ​​है कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ ने कांग्रेस को ‘संजीवनी’ दी थी और इससे कांग्रेस की राजनीति में एक महत्वपूर्ण मोड़ था. जयराम रमेश ने कहा कि हमने भारत जोड़ो न्याय यात्रा भी निकाली. अब 26 जनवरी 2025 से हम एक साल तक चलने वाली ‘संविधान बचाओ राष्ट्रीय पद यात्रा’ शुरू करेंगे. 

जयराम रमेश ने कहा कि बैठक में ये तय हुआ है कि हमें महात्मा गांधी के दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए. फरवरी से नवंबर 2025 के बीच कोई बैठक नहीं होगी, यह पार्टी संगठन का साल है. अगर कल ‘जय बापू जय भीम जय संविधान’ सम्मेलन शुरू होता है, तो यह अगले पूरे साल चलेगा. उन्होंने कहा कि हम अप्रैल में गुजरात में एआईसीसी का कार्यक्रम करेंगे.

‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ अभियान चलाएगी कांग्रेस

वहीं, कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस दिसंबर-2024 से जनवरी 2026 तक लोगों से जुड़े मुद्दों को उठाते हुए ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ राजनीतिक अभियान शुरू करेगी.

मीटिंग में इन मुद्दों पर हुई बात

पीटीआई के मुताबिक कांग्रेस वर्किंग कमेटी में गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग दोहराई गई. इसके साथ ही जल्द से जल्द सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना की मांग का प्रस्ताव भी रखा गया. सीडब्ल्यूसी ने बढ़ती कीमतों पर चिंता व्यक्त की. साथ ही सरकार से गरीबों को आर्थिक सहायता प्रदान करने और बजट में मिडिल क्लास के लिए टैक्स में राहत देने का आग्रह किया. CWC ने बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हमले पर भी चिंता व्यक्त की, केंद्र सरकार से उनकी सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने का आग्रह किया.

संविधान की रक्षा के लिए हम संकल्पित हैं: राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक पोस्ट में कहा कि बेलगावी में हुई विस्तारित CWC की ‘नव सत्याग्रह’ बैठक में हमारा नव संकल्प- संविधान की रक्षा के लिए हम संगठित हैं, संकल्पित हैं, समर्पित हैं. 
 

‘2025 हर स्तर पर कांग्रेस के संगठनात्मक सुधार का वर्ष होगा’

सीडब्ल्यूसी की बैठक में फैसला लिया गया कि कांग्रेस गांवों और कस्बों से रिले फॉर्म में राष्ट्रव्यापी जनसंपर्क अभियान ‘संविधान बचाओ राष्ट्रीय पदयात्रा’ शुरू करेगी. बैठक के बाद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि 2025 हर स्तर पर कांग्रेस के संगठनात्मक सुधार का वर्ष होगा. हम बड़े पैमाने पर संगठनात्मक सुधार करेंगे, जो तुरंत शुरू होंगे. सीडब्ल्यूसी ने दो प्रस्ताव पारित किए- एक महात्मा गांधी पर, दूसरा राजनीतिक स्थिति पर 



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *