बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर जानलेवा हमले के मामले में मुंबई पुलिस हमलावर को पकड़ने के लिए दिन-रात एक की हुई है लेकिन अभी तक वो पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. हालांकि जांच के दौरान अब एक नया खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक हमला करने वाले संदिग्ध ने कथित तौर पर पकड़े जाने से बचने के लिए कपड़े बदल लिए थे.
सैफ के घर और बांद्रा के लकी होटल इलाके से मिले सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि घटना के बाद संदिग्ध ने अपना हुलिया बदल लिया था. फिलहाल,आरोपी को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस ने 35 से ज्यादा टीमें बनाई हैं.
मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हमला करने वाला संदिग्ध मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन और रेलवे स्टेशन के बीच दिखाई दिया है. सुबह 8 बजे तक संदिग्ध बांद्रा इलाके में घूम रहा था लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई.
सम्बंधित ख़बरें
पुलिस इस बात से हैरान है कि सैफ अली खान की बिल्डिंग में दोनों एंट्री पॉइंट पर सुरक्षा गार्ड तैनात होने के बावजूद संदिग्ध कैसे घुस गया. हमले के समय संदिग्ध ने मास्क और टोपी पहन रखी थी, जबकि बिल्डिंग से बाहर निकलते समय उसने उसे उतार दिया जिससे उसके इरादों पर सवाल उठ रहे हैं.
40 से 50 लोगों से पूछताछ
सैफ अली खान पर हमला करने के मामले में पुलिस ने अबतक 40 से 50 लोगों से पूछताछ की है. इनके स्टेटमेंट रिकॉर्ड भी किए गए हैं, पूछताछ किए जाने वाले लोगों में से ज्यादातर लोग सैफ के परिचित हैं. सैफ के स्टाफ से भी पुलिस ने आज पूछताछ की है.
नंगे पैर आया, जूते पहन कर उतरा हमलावर
रिपोर्ट के मुताबिक सैफ अली पर हमला करने वाला उनके घर नंगे पैर घुसा था जबकि भागते वक्त वो जूते पहन कर उतरा. हमलावर के नए सीसीटीवी फुटेज में तीन चीजें नजर आ रही है जिस पर अब पुलिस की शक की सुई टिक गई है.
पहला ये कि सैफ पर हमला करने वाला ऊपर नंगे पैर गया जबकि वो भागते वक्त जूते पहनकर उतरा, दूसरी चीज ये है कि जब वो ऊपर जा रहा था तो उसका बैग भरा हुआ (फूला हुआ) नजर आ रहा है जबकि भागते समय बैग खाली लग रहा है.
चाकू का दूसरा टुकड़ा ढूंढ रही पुलिस
सैफ अली खान पर हमले में जो चाकू इस्तेमाल हुआ है उससे जुड़ी बड़ी खबर भी सामने आई है. पुलिस ने चाकू के उस टुकड़े को अपनी जांच में शामिल कर लिया है जो सैफ की पीठ में धंसा हुआ मिला है.
ये चाकू का ढाई इंच से ज्यादा लंबा टुकड़ा है जिसके बारे में डॉक्टरों ने बताया कि बस, दो मिमी से सैफ बाल बाल बचे हैं वर्ना ये चाकू का टुकड़ा सैफ की रीढ़ की हड्डी मे धंस जाता. हांलाकि पुलिस को अभी इस चाकू के दूसरे टुकड़े को तलाशना बाकी है. यानी वो चाकू का हिस्सा जिससे वार हमलावर ने किया था.