हम संसद में रोज धरना देते थे, आज तक हिंसा नहीं हुई: धक्कामुक्की कांड पर बोले खड़गे – Kharge spoke on the scuffle incident We used to sit on dharna in Parliament every day till date there has been no violence Rahul Gandhi ntc

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

संसद में आज हुए ‘धक्काकांड’ को लेकर कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने हैं. धक्का कांड को लेकर बीजेपी और कांग्रेस, दोनों ने संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इसी बीच लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि संसद में बीजेपी ने अडानी के मामले पर चर्चा को रोकने की कोशिश की. बीजेपी शुरू से इस पर डिस्ट्रैक्शन कर रही थी. इसके बाद गृहमंत्री का आंबेडकर को लेकर बयान आया. बीजेपी की सोच आंबेडकर विरोधी है. आज फिर बीजेपी ने नया डिस्ट्रैक्शन किया. हम आज संसद जा रहे थे, संसद की सीढ़ियों पर बीजेपी के सांसद डंडे लेकर खड़े थे और हमें अंदर नहीं जाने दे रहे थे. हम शांति से संसद जा रहे थे. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री का इस्तीफा होना चाहिए. साथ ही वह आंबेडकर के अपमान पर माफी भी मांगें.

राहुल गांधी ने कहा कि सरकार सारा हंगामा ध्यान भटकाने के लिए कर रही है. असली मुद्दा अडानी को बचाना है. हमने धक्कामुक्की नहीं की थी. साथ ही कहा कि गृहमंत्री की जो मानसिकता थी, उन्होंने वो दिखा दी और आज ये नया डिस्ट्रैक्शन खड़ा कर दिया गया है.

‘बीजेपी के लोग हमारा मजाक उड़ा रहे थे’

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम संसद में रोज धरना देते थे, आज तक हिंसा नहीं हुई. हम देशव्यापी आंदोलन करेंगे. बीजेपी सांसदों ने मुझे धक्का दिया. हमारी महिला सांसदों को धक्का दिया. सरकार ने शांति भंग की. हमारे ऊपर हमला किया गया. वो लोग हमारा मजाक उड़ा रहे थे. उन्होंने कहा कि मैं गृहमंत्री अमित शाह की आंबेडकर पर की गई टिप्पणी की निंदा करता हूं. खड़गे ने कहा कि देश के मंत्री अमित शाह ने बाबासाहेब के बारे में जो बयान दिया है, वो बहुत ही दुखद है, उन्होंने बिना फैक्ट के कल प्रेस वार्ता कर भी झूठ ही कहा था. साथ ही कहा कि अभी तक BJP ने बाबासाहेब और पंडित नेहरू के बारे में जो भी कहा है, वो सब झूठ है. पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जो बयान बाबासाहेब के बारे में दे रहे हैं, वो बहुत दुखदाई है. पहले जांच करें, उसके बाद फैक्ट रखें. आज तक जवाहरलाल नेहरू और बाबासाहेब के बारे में उन्होंने जो कहा है, वो सब गलत है. अगर आज मुझे मौका मिलता, तो मैं वो जानकारी आज संसद में रखता.
 

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *