सैफ पर हमला करने वाले को ढूंढ रहीं 35 टीमें, करीना का बयान दर्ज… रहस्यमय 70 मिनट के राज से कब उठेगा पर्दा – Saif Ali Khan Knife Attack Who Is Attacker How Attacker Reach Saif Kareena Home NTC

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

सैफ अली खान के हमलावर को मुंबई पुलिस 45 घंटे बाद भी पकड़ नहीं पाई है. उसे पकड़ने के लिए पुलिस की 35 टीमें लगाई गई हैं. सवालों के जाल में अब तक ये जांच उलझी हुई है कि हमलावर कहां गया? इस बीच मुंबई पुलिस की एक टीम ने करीना कपूर के घर पहुंचकरे हमले के संबंध में उनके बयान दर्ज किए हैं. इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे. आइए जानते हैं सैफ की जिंदगी की सबसे रहस्यमय 70 मिनट की पूरी कहानी.

गौरतलब है कि, हमलावर के बारे में अब तक जो सबसे पुख्ता जानकारी पुलिस को हाथ लगी है, वो ये कि हमलावर ने हमले के बाद अपना हुलिया बदल लिया था. इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर ये जानकारी सामने आई है. पुलिस से बचने के लिए उसने कपड़े बदल लिए थे. मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हमला करने वाला संदिग्ध मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन और रेलवे स्टेशन के बीच नजर आया था.

सैफ के हमलावर को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस की 35 टीमें तैनात

आरोपी को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस ने 35 से ज्यादा टीमें तैनात की गई हैं. मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, हमला करने वाला संदिग्ध मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन और रेलवे स्टेशन के बीच नजर आया था. सुबह 8 बजे तक संदिग्ध बांद्रा इलाके में घूम रहा था, लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई.

यह भी पढ़ें: सैफ के शरीर से निकाला गया 2.5 इंच बड़ा चाकू का टुकड़ा, सामने आई तस्वीर

अब तक आरोपी की तीन तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. पहली तस्वीर सैफ के घर में घुसते हुए की है. दूसरी तस्वीर सैफ के घर से निकलने की और तीसरी और ताजा तस्वीर नए हुलिये के साथ सामने आई. मसलन, 16 जनवरी को देर रात 1.37 बजे हमलावर अपार्टमेंट घुसा था और चाकू से हमला किया था. इसके बाद 2.47 बजे तक खून से लथपथ सैफ अली खान को ऑटो रिक्शा में अस्पताल ले जाया गया.

सैफ अली खान के साथ पत्नी करीना कपूर अस्पताल नहीं गईं!

करीना कपूर सैफ अली खान के साथ ऑटो में अस्पताल नहीं गईं, जबकि वह अपने अपार्टमेंट के बाहर ही खड़ी थीं. सवाल है कि सैफ के साथ 70 मिनट में क्या हुआ? इसकी पहला हिस्सा रात एक बजकर 37 मिनट से रात दो बजे के बीच का है, तो सबसे पहले 23 मिनट में क्या हुआ?

मुंबई पुलिस की टीम हमले की जांच कर रही है, जब एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया गया. इस वीडियो में एक शख्स चेहरे पर लाल गमछा लपेटे बिल्डिंग की सीढ़ियों पर चढ़ता नजर आया था. उसकी पीठ पर काले रंग का एक बैग भी था. हाथ खाली थी, पैर में उसने चप्पल तक नहीं पहने थे. इसको लेकर सवाल है कि क्या शख्स ने इसलिए चप्पल नहीं पहने ताकि कोई आवाज न हो?

सैफ अली खान के घर कैसे पहुंचा हमलावर

सवाल ये भी है कि क्या सीसीटीवी वीडियो अपार्टमेंट के छठे फ्लोर का है, क्योंकि पुलिस ने ही सूत्रों के हवाले से दावा किया कि हमलावर की पहचान छठे फ्लोर पर की गई. वीडियो के आधार पर दिखता है कि हर सेकेंड में एक सीढ़ी ये शख्स चढ़ रहा है. हर फ्लोर पर 18 सीढ़ी दिख रही है. छठे फ्लोर से 11वें फ्लोर तक जाने में 90 सीढ़ी चढ़ा होगा. यानी करीब एक बजकर 40 मिनट पहले तक ये हमलावर हो सकता है कि सैफ अली खान के अपार्टमेंट तक पहुंच गया होगा.

मुंबई पुलिस में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, हमलावर को घर की नौकरानी ने रात करीब दो बजे घर के भीतर देखा था. क्या 20 मिनट के भीतर हमलावर ने सैफ अली खान के फ्लैट के दरवाजे को किसी मास्टर की से खोल लिया? या फिर फ्लैट के भीतर किसी पहचान वाले की वजह से एंट्री हुई? सैफ अली खान की लाइफ से जुड़ी 70 मिनट की नाइफ यानी चाकू वाली मिस्ट्री में ये 20 मिनट का पता चलना बाकी है.

यह भी पढ़ें: हुलिया बदला, सुबह 8 बजे तक बांद्रा पुलिस स्टेशन के पास ही घूमता रहा सैफ पर हमला करने वाला…नई तस्वीर आई सामने

अगर 20 मिनट के भीतर फ्लैट को खोलकर हमलावर सैफ के घर में घुसकर तैमूर-जेह के कमरे तक पहुंचा था, तो क्या इसने पहले भी सैफ अली खान के घर की रेकी की थी? मसलन, सैफ अली खान के घर के भीतर 20 मिनट में दाखिल हो जाना, ना सिर्फ चौंकाने वाला है, बल्कि इस सवाल पर ध्यान देने को मजबूर करता है कि क्या हमलावर पहले भी सैफ अली खान के घर पहुंचने की कोशिश कर रहा था? ये सवाल और भी मजबूत हो जाता है, खास तौर से दूसरा सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद. ये वीडियो सैफ पर हमला होने से ठीक 48 घंटे पहले का है.

जब अज्ञात ने शाहरुख खान के घर सीढ़ी लगाकर घुसने की कोशिश की!

अब आइए समझते हैं कि सैफ अली खान के आखिरी 48 मिनट की कहानी. इसके लिए सैफ पर हमले से 48 घंटे पहले चलना होगा. जी हां, 14 जनवरी की रात 2.42 बजे किसी शख्स ने शाहरुख खान के घर में घुसने की कोशिश की थी. उनके घर मन्नत में सुरक्षा तारों को पार करके सीढ़ी लगाकर किसी शख्स ने घुसने की कोशिश की, लेकिन उनके घर के बाहर टाइट सिक्योरिटी होती है, और इस दौरान जब कुत्ते ने भौंका तो शख्स सीढ़ी छोड़कर भाग निकला.

अब आप 16 जनवरी की रात 1.37 बजे सैफ के घर की सीढियां चढ़ने वाले और 14 जनवरी की रात 2.42 बजे शाहरुख के बंगले में पीछे से सीढ़ी लगाकर घुसने की कोशिश करने वाले दोनों वीडियो को एक साथ देखिए – पुलिस का दावा है कि कद काठी से ये आदमी एक ही शख्स हो सकता है.

दरअसल, बांद्रा में सैफ, सलमान, शाहरुख, रेखा समेत कई सितारों के बंगले या फ्लैट हैं. इसमें सैफ अली खान और शाहरुख खान के घर के बीच दूरी करीब पौने तीन किलोमीटर बताई जाती है. जहां अंदेशा ये उठ रहा है कि क्या एक ही हमलावर ने सितारों के घर रेकी करके घुसने की कोशिश की?

अगर शाहरुख के घर की रेकी करने वाला और सैफ के घर घुसकर हमला करने वाला एक ही आदमी है, तो ये बहुत बड़ी चिंता की बात है. सवाल है कि रात दो बजे जो हमलावर सैफ अली खान के अपार्टमेंट में दाखिल हो चुका था, क्या वो 33 मिनट के भीतर सैफ के घर पकड़े जाने पर हमला करके भागा? 70 मिनट की इस मिस्ट्री में 33 मिनट के इस हिस्से में एक्शन ज्यादा है. आइए समझते हैं आगे की कहानी.

रात 2 बजे से रात 2.33 बजे के बीच सैफ अली खान के घर में 33 मिनट में क्या हुआ?

सैफ अली खान पर हुए हमले में 33 मिनट में सबसे अहम है चाकू का टुकड़ा, जिसकी लंबाई ढाई इंच बताई जा रही है. बताया जाता है कि हमलावर ने चाकू से चार गहरे समेत कुल छह जख्म दे दिए. दावा है कि चाकू के टुकड़े धंसे होने के साथ ही सैफ अली खान लीलावती अस्पताल पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें: ‘बहुत सारे सुराग मिले, पुलिस जल्द मामला सुलझाएगी’, सैफ पर चाकू हमले लेकर बोले CM फडणवीस

लीलावती अस्पताल के डॉक्टर कहते हैं कि 2 एमएम के अंतर से सैफ अली खान की जिंदगी बच गई है. चाकू का टुकड़ा सैफ की पीठ में रीढ़ की हड्डी के अंदर स्पाइनल कॉर्ड से सिर्फ 2 एमएम दूर तक धंसा हुआ था. डॉक्टरों का कहना है कि अगर ये 2 मिलीमीटर और अंदर घुस जाता तो, सैफ अली खान के लिए बहुत घातक साबित हो सकता था. डॉक्टरों को अंदेशा है कि अगर 2 एमएम का अंतर चाकू पार कर जाता तो सैफ पैरालाइज्ड भी हो सकते थे.

सैफ पर हमला करीना कपूर, नौकरानी समेत कई लोगों ने देखा

सैफ अली खान पर चाकू हमला करते हमलावर को पत्नी करीना कपूर और नौकरानी लीमा समेत कई लोगों ने देखा. लीमा के खुद के हाथ में भी चोट लगी है, जिनकी तरफ से बांद्रा थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर में सैफ के घर के भीतर की 33 मिनट का पल पल का वाकया दर्ज है.

दरअसल, रात के 2 बजे नौकरानी लीमा को लगा कि सैफ अली खान के बेटे जेह और तैमूर के कमरे के पास बाथरूम खुला है और लाइट चल रही है. बाथरूम के पास परछाई नजर आई. नौकरानी लीमा के मुताबिक, इस परछाई को देखकर पहले उन्हें लगा कि करीना कपूर नीचे बेटे जेह के कमरे में उसे देखने आई हैं.

FIR के मुताबिक, कुछ देर में नौकरानी लीमा को मामला गड़बड़ लगा और वो उठकर आई तो बाथरूम के दरवाजे के पास आरोपी को देखा, जो सैफ-करीना के बेट जेह के बिस्तर की तरफ बढ़ रहा था जिसे रोकने के लिए नौकरानी बढ़ी तो हमलावर ने हमला करते हुए चुप रहने को कहा. तभी दूसरी मेड भी वहां पहुंच गई. लीमा के मुताबिक, हमलावर ने कहा कि कोई आवाज नहीं होनी चाहिए.

एफआईआर में कहा गया है कि हमलावर ने चाकू जैसा कुछ हथियार लिया हुआ था और उससे नौकरानी की कलाई पर वार कर दिया. जब नौकरानी हमलावर से पूछा कि उसे क्या चाहिए तो चाकूबाज ने ‘एक करोड़ रुपये’ की मांग रखी. दावा रहै कि इस दौरान करीना कपूर और सैफ अली खान भी वहां पहुंच गए. इस दौरान सैफ ने पूछा, “कौन हो तुम, क्या चाहते हो? इसके तुरंत बाद दावे के मुताबिक हमलावर ने सैफ को चाकू मार दिया.

कुल 70 मिनट की मिस्ट्री में कई चौंकाने वाली बातें!

एक 2.33 बजे का वीडियो फुटेज है, जिसमें दावा है कि हमलावर सैफ के घर से निकलकर सीढ़ियों के रास्ते जा रहा है. सवाल है कि, अगर ये सैफ पर हमला करके भागता है तो क्यों बहुत तेजी से सीढ़ियां भागता ये नजर नहीं आता है? क्या सीढ़ियां उतरकर इसने ऐसा कोई रास्ता लिया, जिसकी वजह से गार्ड भी इसे देख नहीं पाए? FIR कहती है कि हमले के तुरंत बाद सैफ-करीना-नौकरानी समेत 8 लोग वहां आ गए थे, लेकिन क्या इस हमलावर को रोका नहीं जा सकता था? 

70 मिनट की इस मिस्ट्री के आखिरी हिस्से में एक तरफ सैफ के अपार्टमेंट से उतरता हमलावर है. वक्त रात के 2.33 बजे और दावा है कि रात 2.47 बजे सैफ अली खान अपने सात साल के बेटे तैमूर और स्टाफ के सदस्य हरि के साथ लीलावती अस्पताल पहु्ंच गए. रात 2.47 बजे सैफ अली खान के अस्पताल पहुंचने के बाद ये सवाल कई लोग पूछते हैं कि करीना कपूर क्यों अस्पताल नहीं लेकर आईं?

यह भी पढ़ें: सैफ अली खान को अस्पताल ले जाने वाले ड्राइवर ने सुनाई उस रात की पूरी कहानी, देखें शंखनाद

सवाल इसलिए क्योंकि जिस हमलावर के घर में बेटों के कमरे की तरफ बढ़ने पर सैफ रोकते हैं और हमलवार चाकू से वार कर देता है, वहां सैफ सात साल के तैमूर को लेकर अस्पताल जाते हैं और करीना कपूर नीचे अपार्टमेंट के पास एक दूसरे ऑटो के बगल में नजर आ रही हैं. जिस ऑटो में सैफ अली खान अस्पताल तक गए, उस भजन सिंह ने आजतक को पूरा वाकया बताया.

जिन ऑटो से अस्पताल गए सैफ, उसके ड्राइवर भजन सिंह क्या बोले?

भजन सिंह ने बताया कि वह रात को गाड़ी चलाया करता है. इस दौरान जब वह पैसेंजर ढूंढ रहा था तो उसे किसी महिला ने हाथ देकर रोका और बताया कि इमरजेंसी है और किसी को घाव लगा है. ऑटो ड्राइवर ने बताया, “जब मैंने देखा तो एक शख्स खून से लथपथ अपार्टमेंट से बाहर निकला जो खून से भरा था. मुझे अफसोस हुआ और मैं उन्हें ऑटो में बैठाया. एक बच्चा बैठा. उनके साथ एक और कोई बैठा था. पौने तीन बज रहा होगा.”

ऑटो ड्राइवर भजन सिंह ने बताया, “जब मैंने पूछा कि कहां जाना है. तो वे आपस में बात कर रहे थे कि होली फैमिली जाएंगे या लीलावती जाएंगे, तो उन्होंने मुझे लीलावती चलने कहा. अस्पताल जाने तक मुझे नहीं पता था कि वो सैफ अली खान हैं. अस्पताल पहुंचकर जब उन्होंने बोला कि स्टाफ को बुलाओ मैं सैफ अली खान हूं, तब मुझे पता चला कि वो सैफ अली खान हैं. अस्पताल पहुंचाने में मुझे 5-6 मिनट लगा. पुलिस ने पूछताछ नहीं की है.”

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *