‘सब खत्म हो गया’, इटावा में पत्नी और तीन बच्चों को मारकर लगाया स्टेटस, फिर पटरियों के बीच लेट गया – etawah crime news sarafa karigar given poision wife and three children than reached railway station to commit suicide lclr

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

उत्तर प्रदेश के इटावा में एक सराफा कारीगर ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को जहर खिलाकर मार दिया. इन चारों की मौत के बाद उसने उनकी फोटो के साथ स्टेटस लगाया ‘सब खत्म हो गया’ और फिर शवों को घर में बंद करके सुसाइड करने के लिए रेल की पटरी पर पहुंच गया, लेकिन तबतक पुलिस ने उसे पकड़ लिया. 

इटावा की सदर कोतवाली इलाके के लालपुरा में एक सराफा कारीगर ने अपनी पत्नी रेखा (45), बड़ी बेटी भाव्या (18), छोटी बेटी काव्या (16) और बेटा (11) को जहर देकर मार दिया. पत्नी और बच्चों की मौत के बाद आरोपी मुकेश वर्मा आत्महत्या करने के लिए देर शाम रेलवे स्टेशन पर पहुंचा. वो रेल की पटरी पर लेट गया और उसके ऊपर से मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन भी गुजर गई, लेकिन उसे कुछ नहीं हुआ. फिर रेलवे पुलिस ने उसे पकड़ लिया.  

पुराने शहर में इस तरह एक साथ चार लोगों की मौत से सनसनी फैल गई. जानकारी के बाद मौके पर एसएसपी समेत पुलिस के कई सीनियर अधिकारी और फॉरेंसिक टीम पहुंच गई और जांच में जुटी है.

15 गोलियां, 5 कत्ल और उलझती मिस्ट्री… वाराणसी के गुप्ता परिवार हत्याकांड में भतीजों पर शक

फाइल फोटो
मुकेश की पत्नी और दो बच्चे 

मुकेश की पहली पत्नी की पहले ही हो चुकी मौत 

मृतक महिला के बड़े भाई और बच्चों के मामा सत्येंद्र सोनी ने कहा कि इस घटना का खुलासा मुकेश वर्मा ही कर सकते हैं. उसने ऐसा क्यों किया? परिवार में कोई विवाद नहीं था. मुकेश वर्मा की पहली पत्नी की मृत्यु हो चुकी है और उनकी दूसरी शादी हुई थी. एक बच्चा पहली शादी का है, जमीन जायदाद का विवाद हो सकता है. 

फाइल फोटो
इन बच्चों की मौत के बाद मुकेश ने लगाए थे स्टेटस

एसएसपी ने क्या बताया?

मौके पर पहुंचे एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि मुकेश वर्मा नाम के व्यक्ति जो सराफा का काम करते है उनकी पहली पत्नी की मृत्यु 2005 में हो चुकी है, यह उनकी दूसरी शादी थी. इसमें 4 लोगों की मृत्यु हुई है, पत्नी, दो बेटी और एक बेटा है. मुकेश वर्मा को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया है, वह रेलवे स्टेशन पर आत्महत्या करने के लिए गए थे. पूछताछ में पता चला है कि घरेलू विवाद भी चलते आत्महत्या का निर्णय लिया था, पारिवारिक विवाद में फ्रस्ट्रेटेड होकर सभी ने आत्महत्या का ऐसा निर्णय लिया था. मृतकों के गले पर पर मार्क भी दिखाई दे रहा है. प्रथम दृष्टतया ऐसा लग रहा है कि आपसी सहमति से मृत्यु को चुना है. 

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *