सपा सांसद बर्क पर 1 करोड़ 91 लाख का जुर्माना, बिजली चोरी के आरोप में एक्शन – Samajwadi Party MP Bark fined one crore 91 lakh action taken on charges of electricity theft ntc

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

यूपी के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क पर बिजली विभाग ने 1 करोड़ 91 लाख का जुर्माना लगाया हैं. सांसद बर्क पर बिजली चोरी का आरोप है, बिजली विभाग ने उनके खिलाफ FIR दर्ज करवाई है. इतना ही नहीं, सपा सांसद बर्क के घर की बिजली भी आज काट दी गई है. सांसद के घर में जीरो मीटर रीडिंग के बाद प्रशासन एक्शन में है. बिजली विभाग की तरफ से उन्हें नोटिस भेजा जाएगा, नोटिस पर रकम जमा नहीं करने पर विभाग की तरफ से आरसी जारी की जाएगी. इस बात की पुष्टि SDO संतोष त्रिपाठी ने की है.

संभल में गुरुवार की सुबह बिजली विभाग की टीम भारी पुलिस फोर्स के साथ सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर पर पहुंची थी और जांच पड़ताल की. ये कार्रवाई बिजली चेकिंग और नए स्मार्ट मीटर की रीडिंग जांचने के लिए की गई. सांसद के घर में लगे 2 बिजली के मीटरों में टेम्परिंग के सबूत मिले हैं. बीते दिनों बिजली विभाग ने सांसद के घर पुराने मीटर हटाए थे, उनको सील किया था और लैब में जांच के लिए भेजा था. सांसद के घर में बिजली बिल में रीडिंग जीरो है.

बिजली विभाग ने सपा सांसद के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया है. साथ ही उनके सहयोगियों पर विभाग के अधिकारियों को भी धमकाने का आरोप लगा है. इस धमकी देने के मामले में सपा सांसद के पिता के खिलाफ भी मामला दर्ज हो गया है. उन्होंने अधिकारियों को देख लेने की बात कही थी.

सांसद बर्क के खिलाफ FIR दर्ज 

बिजली विभाग के एक अधिकारी की शिकायत पर दर्ज FIR में कहा गया है कि विद्युत परीक्षण प्रयोगशाला से प्राप्त उपभोक्ता के मीटर की जांच करने पर यह स्पष्ट है कि मीटर को बायपास करके और अवैध रूप से बिजली का उपयोग करके बिजली चोरी की गई है, सांसद बर्क पर विद्युत अधिनियम, 2003 की धारा 135 (बिजली की चोरी या बिजली का अनधिकृत उपयोग) के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं पुलिस ने कहा कि उनके पिता ममलुकुर रहमान बर्क पर भी उनके घर पर बिजली विभाग के निरीक्षण के दौरान सरकारी अधिकारियों को कथित तौर पर धमकाने का मामला दर्ज किया गया है.

बिजली विभाग की टीम ने सपा सांसद के घर जांच की

पीटीआई के मुताबिक पुलिस अधीक्षक (संभल) कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि सुबह साढ़े सात बजे दीपा सराय में बिजली उपकरणों की जांच करने वाले बिजली विभाग के संतोष त्रिपाठी समाजवादी पार्टी के सांसद के पिता के घर गए और वहां बिजली उपकरणों की जांच की, उन्होंने कहा कि इस दौरान ममलुकुर रहमान बर्क ने इंजीनियर वीके गंगल और अजय कुमार शर्मा को गाली दी, सरकारी काम में बाधा डाली और कहा कि ‘सरकार बदलने पर देख लेने की बात कही’. इस घटना का बिजली विभाग ने अधिकारियों ने वीडियो बना लिया है. 

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *