सड़क किनारे गाड़ी लगाई, पिस्टल निकाली, करने लगा दनादन फायरिंग… ‘रंगबाज’ की तलाश में कौशांबी पुलिस – man parked his car on roadside took out pistol and started firing Kaushambi police in search of Rangbaaz lclam

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

यूपी के कौशांबी जिले में फायरिंग करते हुए एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वह सरेआम पिस्टल से सड़क किनारे फायरिंग कर रहा है. फायरिंग से पहले उसने फोर व्हीलर गाड़ी की लाइट ऑन कर दी थी, ताकि अंधेरे में भी वीडियो साफ आए. एक अन्य वीडियो में यही युवक गाड़ी में सचिवालय का फर्जी पास लगाकर और हूटर बजा कर भौकाल जमाता हुआ दिख रहा है. अब पुलिस इस ‘रंगबाज’ की तलाश में जुट गई है.  

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया. DSP सतेंद्र तिवारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, उसमें दिख रहे युवक की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाई की जाएगी. 

जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो पुराना है और कौशांबी के सराय अकिल थाना क्षेत्र का है. वहीं, फायरिंग करने वाला युवक सराय अकिल कस्बा का रहने वाला देव रस्तोगी है. वह अपनी गाड़ी खड़ी कर सड़क किनारे पिस्टल से दो राउंड फायर करता हुआ दिख रहा है. फायरिंग का वीडियो उसके ही किसी साथी ने बनाया था. उसकी गाड़ी में लगा सचिवालय का पास फर्जी है. साथ ही उसने गाड़ी में हूटर भी लगा रहा था, जो गैरकानूनी है. 

पूरे मामले में कौशांबी के DSP सतेंद्र तिवारी ने कहा कि सराय अकिल थाना कस्बा निवासी देव रस्तोगी का पिस्टल से फायरिंग करते हुए वीडियो सामने आया है, इस संबंध में जांच कर युवक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसके द्वारा अपने बाबा की बंदूक का दुरुपयोग किया गया है. जल्द ही गिरफ़्तारी सुनिश्चित की जाएगी. 

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *