दो दिन पहले संसद की 24 स्थायी समितियों (Parliamentary Standing Committees) का गठन हुआ, जिसमें पार्टी लाइन से परे कई प्रमुख नेताओं को महत्वपूर्ण भूमिकाएं सौंपी गईं. इनमें से एक संचार और सूचना प्रौद्योगिकी पर गठित संसद की स्थायी समिति भी शामिल है. इस समिति में शामिल सदस्यों पर गौर करना बहुत ही दिलचस्प होगा. झारखंड के गोड्डा से चार बार के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को संचार और सूचना प्रौद्योगिकी की स्थायी समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
वहीं पश्चिम बंगाल के नादिया जिले की कृष्णानगर सीट से तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा को इस समिति में बतौर सदस्य शामिल किया गया है. निशिकांत दुबे और महुआ मोइत्रा के बीच की अदावत किसी से छिपी नहीं है. अपने बेबाक बयानों के कारण चर्चा में रहने वाली बीजेपी सांसद कंगना रनौत भी संचार और सूचना प्रौद्योगिकी पर गठित संसद की स्थायी समिति में बतौर सदस्य शामिल की गई हैं.
यह भी पढ़ें: संसदीय समितियां क्या काम करती हैं, जिनमें मिली है शशि थरूर, दिग्विजय सिंह, कंगना रनौत-अरुण गोविल को जगह
सम्बंधित ख़बरें
समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सदस्य जया बच्चन भी इस समिति में शामिल हैं, जिनका संसद के बीते सत्र में उच्च सदन के सभापति जगदीप धनखड़ और सत्तारूढ़ गठबंधन के सदस्यों के साथ हुई नोकझोंक काफी चर्चा में रही थी. प्रसिद्ध संगीतकार और राज्यसभा सांसद इलैयाराजा भी इस पैनल में हैं. पिछले साल दिसंबर में ‘कैश फॉर क्वेरी’ मामले में दोषी पाए जाने के बाद महुआ मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था.
पिछले साल अक्टूबर में, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ही संसद में सवाल पूछने के लिए मोइत्रा पर एक उद्योगपति दर्शन हीरानंदानी से रिश्वत लेने का आरोप लगाया था और उनके खिलाफ जांच की मांग की थी. यह मामला दिल्ली उच्च न्यायालय पहुंचा. हाई कोर्ट ने मोइत्रा के उस आवेदन को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने निशिकांत दुबे और सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्राई पर इस मामले में सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट करने या इंटरनेट पर कोई सामग्री अपलोड करने से रोक लगाने की मांग की थी.
यह भी पढ़ें: केंद्र की 24 संसदीय समितियों का गठन, राहुल गांधी, कंगना रनौत और रामगोपाल यादव समेत इन नेताओं को मिली जगह
हालांकि, इस साल हुए लोकसभा चुनावों में महुआ मोइत्रा एक बार फिर कृष्णानगर से जीतकर लोकसभा पहुंचने में सफल रहीं. वहीं, निशिकांत दुबे भी गोड्डा से लगातार चौथी बार जीतकर लोकसभा पहुंचे हैं. वहीं, एक सफल अभिनेत्री के रूप में ख्याति अर्जित कर चुकीं कंगना रनौत ने इस बार हिमाचल प्रदेश की मंडी संसदीय सीट से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था. वह कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह को हराकर मंडी की सांसद बनीं और लोकसभा पहुंचीं.