वाराणसी: मां काली की पूजा के दौरान पुजारी ने गला रेतकर की आत्महत्या, ये वजह आई सामने – During the worship of Maa Kali the priest committed suicide by slitting his throat lclcn

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

वाराणसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के गाय घाट इलाके में एक पुजारी ने मां काली के साक्षात दर्शन न मिलने से व्यथित होकर आत्महत्या कर ली. घटना सोमवार रात की है, जब पुजारी ने मां काली की आराधना के दौरान अपना गला धारदार कटर से रेत लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के मुताबिक, मृतक पुजारी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ किराए के मकान में रहता था. पुजारी पिछले 24 घंटे से मां काली के आव्हान और साधना कर रहा था. 24 घंटे बाद भी जब मां के साक्षात दर्शन नहीं हुए, तो हताशा में उसने आत्महत्या कर ली. घटना के समय पुजारी की पत्नी घर पर ही थी. जब उसने पुजारी को लहूलुहान हालत में देखा, तो तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया. मगर, डॉक्टरों ने पुजारी को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें- UP: पिता और दो बेटों ने की आत्महत्या, लखीमपुर खीरी में महिला कांस्टेबल समेत 4 गिरफ्तार

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पुजारी धार्मिक आस्था से अत्यधिक प्रभावित था और उसने मां काली के दर्शन के लिए गहन साधना की थी. पुलिस ने कहा कि यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है और अन्य कोणों से भी जांच की जा रही है.

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *