लॉरेंस के भाई से बात, बाबा सिद्दीकी का मर्डर, नेपाल भागते वक्त गिरफ्तार… यूपी STF चीफ ने बताई शूटर शिवा के पकड़े जाने की कहानी – Baba Siddiqui Murder shooter Shiva arrest story up stf chief plan to flee Nepal Lawrence brother Anmol lclam

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

मुंबई के बाबा सिद्दीकी मर्डर केस को लेकर उत्तर प्रदेश STF के मुखिया अमिताभ यश ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के बाद से लगातार आरोपियों को ट्रैक किया जा रहा था. इस बीच सूचना प्राप्त हुई कि अपराधी बॉर्डर क्रॉस कर नेपाल भागने की कोशिश कर रहा है. इस पर एक्शन लेते हुए STF के द्वारा मुख्य शूटर शिव कुमार उर्फ शिवा को गिरफ्तार किया गया. 

बकौल अमिताभ यश- पूछताछ में मालूम चला है कि पूर्व में गिरफ्तार शूटर धर्मराज और शिवा बहराइच जिले के एक ही गांव के निवासी हैं. महाराष्ट्र का शुभम लोनकर जो स्क्रैप की दुकान करता था उसने ही सबसे पहले इनसे कॉन्टैक्ट किया था. उसी ने स्नैपचैट पर शिवा की बात लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल से कराई थी. इस बातचीत के दौरान ही हत्या का प्लान बना था. 

महाराष्ट्र निवासी शुभम लोनकर और जालंधर के यासीन अख्तर ने इस मामले में लॉजिस्टिक सपोर्ट और असलहे आदि मुहैया कराए थे. इन लोगों ने ही शूटरों को मृतक (बाबा सिद्दीकी) की लोकेशन उपलब्ध कराई थी. 

पूछताछ में यह भी जानकारी मिली कि 10 लाख रूपये शूटर शिवा को दिए जाने वाले थे और इसके बाद हर महीने भी उसे कुछ पैसे प्राप्त होते. हालांकि, अब तक पैसे के डिलीवरी की बात प्रकाश में नहीं आई है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मुंबई से पुणे, पुणे से ट्रेन से झांसी और फिर झांसी से लखनऊ और बहराइच पहुंचे थे.

नेपाल में रुकने का था प्लान 

STF चीफ अमिताभ यश के मुताबिक, रास्ते में शूटरों ने अपने साथियों से मदद मांगी थी कि इनको नेपाल में शेल्टर मिल जाए. इसके लिए ट्रेन के सहयात्री के मोबाइल का इस्तेमाल किया था. इन सबके बीच एसटीएफ लगातार इन्हें ट्रैक कर रही थी. आखिरकार, इनको बहराइच जिले से पकड़ लिया गया. अगर ये बॉर्डर क्रॉस कर जाते तो गिरफ्तारी मुश्किल हो जाती. शायद लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता. इस मामले में मुंबई पुलिस, क्राइम ब्रांच की टीम भी लगी हुई थी.

अमिताभ यश ने कहा कि UP STF लगातार अपराधियों को ट्रैक करती रहती है, उन पर नजर बनाए रखती है, जब भी कोई सबूत या घटना होती है तो उस पर कार्रवाई करती है. यह एक सतत प्रक्रिया है. जब कभी अन्य स्टेट से भी मदद मांगी जाती है तो STF उनकी मदद करती है. 

शिवा के साथ 4 और लोगों को गिरफ्तार किया गया

लखनऊ में यूपी पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था और एसटीएफ) अमिताभ यश ने बताया कि UP STF और मुंबई क्राइम ब्रांच ने रविवार को शूटर शिव कुमार (शिवा) और उसके चार सहयोगियों को नेपाल बॉर्डर से 150 किमी दूर बहराइच जिले के नानपारा से गिरफ्तार किया है. उसके साथ चार अन्य आरोपी अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव और अखिलेंद्र प्रताप सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि चारों ने शिव कुमार को बहराइच में शरण दी और अब नेपाल भगाने में मदद कर रहे थे.  
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के पीछे कौन? 

मुंबई पुलिस ने दावा किया है कि साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल कनाडा में रह रहा है. बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे अनमोल का ही कथित तौर पर हाथ है, लेकिन मकसद स्पष्ट नहीं हो सका है. शूटर शिवा ने अनमोल विश्नोई से बात की थी. उससे बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए 10 लाख रुपये और हर महीने पैसे दिए जाने का वादा किया गया था.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *