लूट मामले में पुलिस कॉस्टेबल गिरफ्तार, शख्स से मारपीट कर छीने थे मोबाइल, टैब और 20 हजार – Police constable accused robbery beaten and snatched away mobile tab and Rs 20 thousand from man lcltm

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

राजस्थान पुलिस के एक कांस्टेबल का नाम सनसनीखेज लूट के मामले में सामने आया है. आरोप है कि यहां धौलपुर जिले के राजाखेड़ा पुलिस थाना की हाट मैदान पुलिस चौकी पर तैनात कांस्टेबल ने उत्तरप्रदेश के आगरा जिले के निबोहरा थाना इलाके में लूट की घटना को अंजाम दिया था.

आरोपी कांस्टेबल ने 9 अक्टूबर 2024 को एक युवक से मारपीट कर नकदी और मोबाइल लूट लिए थे. दरअसल, पीड़ित युवक शिवम निवासी टोडा थाना मनसुखपुरा 9 अक्टूबर 2024 की शाम 8 बजे बाइक से अपने घर लौट रहा था. यहां आगरा जिले के नेवर इलाके के लालपुर चौराहे पर बाइक सवार दो बदमाशों ने उनका पीछा कर उसे रोक लिया. बदमाशों ने शिवम के साथ मारपीट करते हुए उसकी जेब से 20 हजार रुपये नकदी,एक मोबाइल और टैबलेट लूट लिया. 

इस घटना की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर साहवेद चौराहे से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया. उसने पूछताछ में अपना नाम प्रशांत कुमार बताया,जो धौलपुर जिले के सरमथुरा थाना इलाके के गांव मोठिया पुरा का रहने वाला है और राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल है. वर्तमान में वह धौलपुर जिले के राजाखेड़ा पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाली हाट मैदान पुलिस चौकी में तैनात था. आरोपी कांस्टेबल पिछले 15 दिनों से ड्यूटी से गैरहाजिर चल रहा था. 

आरोपी प्रशांत ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथी अंकित निवासी बैरागी मोहल्ला राजाखेड़ा धौलपुर के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. लूटे गए 20 हजार रुपये दोनों ने आपस में बांट लिए थे. प्रशांत के पास से पुलिस ने 3 हजार 200 रुपये नकद और लूटा गया मोबाइल बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल प्रशांत कुमार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है.जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.आरोपी ने अपने साथी के साथ के साथ मिल कर लूट की घटना को अंजाम दिया था. उसका साथी अंकित अभी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से उसकी लोकेशन ट्रेस कर रही है. आरोपी प्रशांत कुमार शराब का आदी है और साल 2018 में राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुआ था.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *