समुद्र की सतह से 29,031.69 फीट ऊंचा है माउंट एवरेस्ट. धरती का सबसे ऊंचा पहाड़. यह लगातार ऊपर जा रहा है. इसकी ऊंचाई बढ़ती जा रही है. वैज्ञानिकों ने स्टडी करके इसके पीछे की वजह एक विचित्र नदी को बताया है. साइंटिस्ट्स का मानना है कि हिमालय में मौजूद एक नदी ने एवरेस्ट की ऊंचाई को 164 फीट बढ़ाया है.
नई स्टडी के मुताबिक यह नदी करीब 75 किलोमीटर लंबी है. जिसे दूसरी नदी ने करीब 89 हजार साल पहले पकड़ लिया था. या यूं कहें कि उनका संगम हुआ था. इनकी वजह से इरोजन हो रहा है. यानी मिट्टी टूट-टूटकर गिर रही है. जिससे एक बड़ी गहरी घाटी बनी. इससे जमीन के बड़े टुकड़े का नुकसान हुआ. जिससे यह पहाड़ बना.
कहानी थोड़ी जटिल है… आसान करते हैं. यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के पृथ्वी विज्ञान विभाग के साइंटिस्ट एडम स्मिथ ने कहा कि दुनिया की सबसे ऊंची चोटी है एवरेस्ट. हिमालय में आमतौर पर ज्यादातर पहाड़ों की ऊंचाई में 164 से 328 फीट का अंतर है. लेकिन एवरेस्ट दूसरी सबसे ऊंची चोटी K2 से 820 फीट ऊंचा है. यानी कुछ हैरान करने वाला हो रहा है.
सम्बंधित ख़बरें
यह भी पढ़ें: Nepal GLOF: एवरेस्ट पहली बार फतह करने वाले तेनजिंग नोर्गे के गांव के ऊपर बनी थीं चार ग्लेशियल झीलें, एक टूटी और बर्बाद हो गया पूरा इलाका
हर साल 2 मिलिमीटर ऊपर बढ़ता है एवरेस्ट
जीपीएस डेटा बताता है कि एवरेस्ट हर साल 2 मिलिमीटर की गति से ऊपर बढ़ रहा है. यह किसी भी पहाड़ के ऊपर बढ़ने की गति से कई गुना ज्यादा है. इसलिए एडम स्मिथ और उनकी टीम ने हिमालय की नदियों की स्टडी शुरू की. कहीं ये तो वजह नहीं बन रही हैं पहाड़ों की ऊंचाई बढ़ने की. खासतौर से एवरेस्ट की.
अरुण नदी बनी है एवरेस्ट की ऊंचाई बढ़ाने की वजह
स्मिथ ने बताया कि एवरेस्ट के पास अरुण नदी (Arun River) है. यह L के आकार में बहती है. ज्यादातर नदियां किसी पेड़ की तरह होती है. उनकी मोटी शाखा होती है. जो कई शाखाओं में बंट जाती हैं. लेकिन अरुण नदी पूर्व से पश्चिम की ओर बहती है. इसके बाद 90 डिग्री पर घूम कर हिमालय में दक्षिण की तरफ चली जाती है.
कोसी नदी ने अरुण को मिलाया खुद में
इसका मतलब ये है कि नदी ने अपना स्वरूप बदला है, उसने किसी और नदी को पकड़ लिया है. यानी उससे मिल गई है. यह स्टडी हाल ही में नेचर जियोसाइंस में प्रकाशित हुई है. इस नदी को समझने के लिए वैज्ञानिकों ने कोसी नदी के नेटवर्क को समझा. यह नदी चीन, नेपाल और भारत में बहती है. इसी ने अरुण नदी को पकड़ रखा है.
यह भी पढ़ें: 2100 AD तक हिमालय की सुनामी से हिंद महासागर के जलप्रलय तक… देश के इन इलाकों को है सबसे बड़ा खतरा!
89 हजार साल पहले कोसी मिली थी अरुण से
अरुण नदी असल में कोसी नदी की मुख्य धारा है. जिसे कोसी ने करीब 89 हजार साल पहले पकड़ा था. नदी की दिशा में आए बदलाव से नदी का इरोजन शुरू हुआ. इससे अरुण नदी एक भयानक घाटी में बहने लगी. ये घाटी इरोजन की वजह से बनी. इस घाटी का बनना और नदी का इरोजन से आसपास का इलाका हल्का हो गया.
नदियों के मिलन से अब तक 164 फीट ऊपर उठा एवरेस्ट
आसपास के इलाके का हल्का होने का मतलब लैंडमास का कम होना. इससे एवरेस्ट की ऊंचाई बढ़ने लगी. जब से कोसी नदी ने अरुण नदी को पकड़ा है, तब से अब तक एवरेस्ट 50 से 164 फीट ऊपर उठ चुका है. यह अभी तक पता नहीं चल पाया है कि अरुण नदी कोसी नदी की पकड़ में कैसे आई. इसकी स्टडी हो रही है.
दोनों नदियों के बीच का प्राकृतिक बांध टूट गया हो
संभावना ये है कि कोसी नदी की मुख्य धारा ने अरुण नदी को बीच रास्ते में कहीं कैप्चर किया हो. फिर उसका बड़ा हिस्सा चुरा लिया हो. यानी अरुण को अपने में शामिल कर लिया हो. एक वजह ये भी हो सकती है कि ग्लेशियल लेक बहा हो. जिसकी वजह से अरुण नदी और कोसी नदी के बीच बने प्राकृतिक बांध टूट गया हो. और ये नदियां मिल गई हों.
यह भी पढ़ें: Himalaya की बर्फीली झीलों को लेकर ISRO का बड़ा खुलासा… सिंधु, गंगा और ब्रह्मपुत्र के ऊपर मुसीबत
हिमालय का बनना 4 से 5 करोड़ साल पहले शुरू हुआ था. भारत और यूरेशियन प्लेट की टक्कर से सबडक्शन नहीं हुआ. यानी कोई प्लेट नीचे नहीं धंसी. उस समय भू-भाग ऊपर उठने लगा. पश्चिम से पूर्व तक इसकी लंबाई करीब 2500 किलोमीटर है. इसका पश्चिमी किनारा नंगा पर्वत के पास सिंध नदी के उत्तरी मोड़ के पास मौजूद है.
इसका पूर्वी किनारा नामचा बरवा यानी यारलुंग त्संगपो (ब्रह्मपुत्र) नदी के पश्चिम में स्थित है. हिमालय की चौड़ाई अलग-अलग जगहों पर अलग है. कहीं 150 किलोमीटर तो कहीं 350 किलोमीटर तक.
हिमालय लटका हुआ है भारत की तरफ कटोरे की तरह
कश्मीर से अरुणाचल प्रदेश तक. हिमालय का 2500 km से लंबा इलाका. सिंधु घाटी के नंगा पर्वत से उत्तर-पूर्व के नामचा बरवा तक. अगर आप हिमालय को ऊपर से देखें तो आपको दिखेगा कि यह पूरी बेल्ट भारत की तरफ लटकी हुई है. यानी कटोरे जैसा.
ये वही हिमालय है जहां पर 8 km से ऊंची दुनिया की 14 चोटियों में से 10 हैं. पृथ्वी की सबसे ऊपरी परत यानी क्रस्ट के सिकुड़ने से हिमालय के पहाड़ बने. अगर हिमालय के उत्तर-पश्चिम की तरफ देखें तो हिंदूकुश, पामीर और नंगा पर्वत इलाके में क्रस्ट की मोटाई 75 km है. जम्मू और कश्मीर में 60 km है.
हिमाचल प्रदेश में मात्र 51 km है. यानी इस इलाके में आते-आते गहराई कम हो रही है. जबकि ऊंचे हिमालय और तिब्बत की तरफ क्रस्ट वापस 75 km गहरा है. यानी हिमाचल के बाद से नेपाल तक क्रस्ट के अंदर एक कटोरे जैसी आकृति बनी है.