रूस में बशर अल-असद को जहर देकर मारने की कोशिश, पुतिन के साथ रिश्ते खराब होने का दावा – Bashar Al Assad Assassination Attempt Given Poison Amid Chilly Relation With Vladimir Putin NTC

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद को जान से मारने की कोशिश की गई है. पॉइजन के जरिए उनपर जानलेवा हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि असद ने रविवार को अपने सिक्योरिटी से बताया था कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है, और इलाज के लिए मदद मांगी थी. इसके तुरंत बाद उन्हें जोर की खांसी और घुटन होने लगी. ये देखकर उन्हें पानी दिया गया, जिससे थोड़ी राहत मिली लेकिन जबतक की डॉक्टर नहीं आ गए उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई.

दावा है कि असद की हत्या की कोशिश तब हुई है, जब मीडिया रिपोर्ट्स के दावे के मुताबिक कथित रूप से पुतिन के साथ उनके रिश्ते थोड़े खराब हुए हैं. मसलन, कहा जाता है कि दोनों नेता एक-दूसरे पर भरोसा नहीं करते, लेकिन पुतिन ने ही असद को सीरिया से रेस्क्यू कर मॉस्को ले जाने का फैसला किया था. एक टेलीग्राम चैनल जनरल एसवीआर ने सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति असद को पॉइजन दिए जाने का दावा किया, और बताया कि उनके इलाज के लिए उनके अपार्टमेंट में ही डॉक्टरों की टीम की तैनाती की गई.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ऑफिस को भी असद की हालत के बारे में जानकारी दी गई, जिसके बाद क्रेमलिन ने एक आदेश में कहा कि उनके इलाज के लिए सभी इंतजाम किसी अस्पताल में नहीं, बल्कि उनके घर पर ही किए जाएं.

यह भी पढ़ें: सीरिया की प्रिंसेज डायना से ‘नरक की फर्स्ट लेडी’ तक… कौन हैं अस्मा? जो लेने जा रहीं बशर अल असद से तलाक

बशर अल-असद की हालत अब स्थिर!

बशर अल-असद को शुरुआती इलाज के बाद आगे की देखभाल के लिए उनके अपार्टमेंट पर ही मेडिकल टीम को लगाया गया. मामला, रविवार को सामने आया जब असद अपने घर पर ही थे. हालांकि, सोमवार शाम तक, असद की देखभाल कर रही डॉक्टरों की टीम ने स्पष्ट किया कि उनकी हालत स्थिर है, और पहले से बेहतर हैं. असद के शरीर से सैंपल लेकर उसकी जांच की गई तो पता चला कि उन्हें पॉइजन दिया गया था.

असद को पॉइजन दिए जाने के मामले की चल रही जांच

पूर्व सीरियाई राष्ट्रपति के साथ हुई इस घटना राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी निकोलाई पैट्रूशेव की निगरानी में जांच की जा रही है, लेकिन खबर लिखे जाने तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि आखिर असद को पॉइजन कैसे दिया गया. बशर अल-असद को बीते महीने सीरिया छोड़कर भागना पड़ा था, जब तहरीर अल-शाम के लड़ाकों ने राजधानी दमिश्क के साथ असद के कब्जे वाले बड़े शहरों को अपने नियंत्रण में ले लिया.

यह भी पढ़ें: असद ने सीरिया छोड़ने से पहले इजरायल को दी खुफिया जानकारी, रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

पत्नि असमा के साथ असद के आपसी विवाद

असद की सत्ता जाने के बाद उनके घर में भी बताया जा रहा है कि अंदरूनी कलह शुरू हो गई है. मसलन, उनकी पत्नी असमा के बारे में कहा जा रहा है कि वह ब्रिटेन वापस लौटना चाह रही थीं, लेकिन उन्हें रोक दिया गया. उनकी पत्नी असमा लंदन का जन्म लंद में हुआ था, लेकिन पासपोर्ट एक्सपायर कर जाने की वजह से वह अपने घर नहीं लौट सकीं. वह अभी अपने पति असद के साथ मॉस्को में हैं. सीरिया से भागने के बाद से ही असमा लंदन लौटना चाहती हैं, और माना जा रहा है कि वह असद से तलाक भी मांग रही हैं.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *