रसूलाबाद अब चंद्रशेखर आजाद घाट… महाकुंभ से पहले प्रयागराज में योगी सरकार ने बदला नाम – prayagraj news rasulabad ghat name change now chandrashekhar azad ghat lclr

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर हैं. योगी सरकार इस महाकुंभ को ऐतिहासिक बनाने के लिए जुटी हुई है. इस बीच संगमनगरी में गंगा नदी के किनारे स्थित रसूलाबाद घाट का नाम बदल दिया गया है. अब इसे शहीद चंद्रशेखर आजाद घाट के नाम से जाना जाएगा. इसको लेकर प्रयागराज नगर निगम में प्रस्ताव पास हो गया है. 

रसूलाबाद घाट प्रयागराज के सबसे पुराने घाटों में से एक है. इसी घाट पर अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की अंतिम संस्कार किया गया था. अब महाकुंभ से पहले योगी सरकार ने आदेश जारी कर इस घाट का नाम अमर शहीद के नाम पर कर दिया है. इसको लेकर जल्द ही शिलापट्ट तैयार किया जाएगा और उसका अनावरण कराया जाएगा. 

रसूलाबाद घाट का नाम बदलने के लिए मेयर ने नगर निगम में प्रस्ताव पास कराया था. इसको लेकर नगर निगम की ओर से प्रेस रिलीज जारी की गई है. इसमें बताया गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों प्रयागराज भ्रमण के दौरान कुंभ की तैयारी का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने दशाश्वमेघ घाट और गंगा रिवर फ्रंट रोड का निरीक्षण किया था तभी उन्होंने रसूलाबाद घाट का नाम बदलने के निर्देश जारी किया था.  

फुरसतगंज अब तपेश्वर धाम… UP में जिन 8 स्टेशनों के नाम बदले गए, उनका क्या है लोकल कनेक्शन?

इन शहरों और रेलवे स्टेशनों का बदला गया नाम 

इससे पहले उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद और फैजाबाद जैसे बड़े शहरों का नाम बदला गया था. इलाहाबाद को अब प्रयागराज और फैजाबाद को अयोध्या के नाम से जाना जाता है. इसके अलावा मुगलसराय और झांसी जैसे स्टेशनों का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर और वीरांगना लक्ष्मीबाई नगर के नाम से जाना जाता है. इसके अलावा लखनऊ डिवीजन के आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए थे. इनमें जायस, अकबरगंज, फुरसतगंज, वारिसगंज हॉल्ट, निहालगढ़, बनी, मिसरौली और कासिमपुर हॉल्ट शामिल हैं. इन सभी रेलवे स्टेशनों को धार्मिक स्थलों, महापुरुषों और आध्यात्मिक गुरुओं के नाम से किया गया था.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *