‘ये चल क्या रहा है?’ गुजरात पुलिस का आदेश शेयर कर केजरीवाल ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल – Kejriwal raised questions on deployment Gujarat police for Delhi elections asked what is going on ntc

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

देश की राजधानी दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होना है, इसे लेकर सियासी पारा हाई है. इसी बीच आम आदमी पार्टी के नेशनल कन्वीनर और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव के लिए गुजरात पुलिस की SRPF की 8 टुकड़ियों को भेजने के आदेश पर सवाल उठाया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा कि गुजरात पुलिस का ये आदेश पढ़िए… दिल्ली से चुनाव आयोग ने पंजाब पुलिस हटाकर गुजरात पुलिस तैनात कर दी है. ये चल क्या रहा है?

दरअसल केजरीवाल ने गुजरात पुलिस का आदेश शेयर कर चुनाव आयोग के समझ सवाल उठाए हैं. ये परिपत्र 9 जनवरी 2025 का है.

पंजाब पुलिस सिर्फ केजरीवाल की सुरक्षा के लिए आई थी

दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक पंजाब पुलिस को चुनाव आयोग ने नहीं बुलाया था और न ही दिल्ली में चुनाव की ड्यूटी के लिए पंजाब पुलिस आई थी. पंजाब पुलिस सिर्फ और सिर्फ अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा के लिए आई थी, जिसमें पंजाब के 12 से 15 पुलिसकर्मी थे, जो नियमों के खिलाफ था. इसलिए पंजाब के DGP ने सुरक्षा वापस ली और पंजाब पुलिस को दिल्ली से जाना पड़ा, क्योंकि अरविंद केजरीवाल दिल्ली पुलिस की Z प्लस की सुरक्षा भी ले रहे थे. साथ में पंजाब पुलिस की भी सुरक्षा ले रहे थे.
 

दिल्ली चुनाव के लिए गुजरात ही नहीं, कई राज्यों की पुलिस तैनात

बात गुजरात पुलिस की करें तो देश के हर राज्य ने जब चुनाव होते हैं, तब अलग-अलग राज्यों की पुलिस को चुनाव आयोग चुनाव ड्यूटी के लिए बुलाता है. चुनाव आयोग गृह मंत्रालय को लिखता है और गृह मंत्रालय बाकी राज्यों से कॉर्डिनेट करके आर्म्ड पुलिस मुहैया करवाता है.

सिर्फ गुजरात की आर्म्ड पुलिस ही नहीं, बल्कि उत्तराखंड पुलिस, कर्नाटक पुलिस समेत कई राज्यों की पुलिस दिल्ली में है, इनका काम कानून व्यवस्था में सहयोग करना, पोलिंग बूथ पर तैनात रहना होता है, ये सभी चुनाव आयोग के अंडर ड्यूटी करते हैं. 
 



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *