‘यूपी में 24 घंटे बिजली आती है क्या?’, दिल्ली में CM योगी ने की रैली तो केजरीवाल ने पूछ लिया सवाल – delhi assembly election 2025 Arvind Kejriwal asked to CM Yogi Does UP have 24 hour electricity ntc

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

दिल्ली विधानसभा चुनाव में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रचार कर रहे हैं. गुरुवार को सीएम योगी ने दिल्ली में कई रैलियां कीं और आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पलटवार करते हुए उत्तर प्रदेश की बिजली व्यवस्था पर सवाल उठाए.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली में प्रचार कर रहे हैं. मैं योगी जी से पूछना चाहता हूं कि क्या यूपी में 24*7 बिजली आती है? यहां तक कि लखनऊ में भी बिजली कटौती हो रही है.’ उन्होंने कहा, ‘यूपी वाले गलत पार्टी को वोट देने की कीमत चुका रहे हैं. उन्हें बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है.’

‘बीजेपी को वोट दिया तो मोहल्ला क्लीनिक बंद हो जाएंगे’
 
केजरीवाल ने कहा, ‘क्या आपने उत्तर प्रदेश के स्कूल देखे हैं? यूपी में स्कूलों की हालत खराब है. अगर आप बीजेपी को वोट देंगे तो मोहल्ला क्लीनिक बंद हो जाएंगे.’ उन्होंने कहा कि उन्हें फर्जी केस में गिरफ्तार किया गया. दिल्ली के एलजी पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली में पानी के बढ़े हुए बिल आए. एल.जी. के साथ किसी ने क्या साजिश की. गलत बिल जमा न करें, हम इन खराब बिलों को माफ कर देंगे.’

‘मेरे पास 5 साल की पूरी योजना है’

महिला वोटर्स को संबोधित करते हुए दिल्ली सीएम ने कहा, ‘पुरुष मतदाता विचलित हो जाते हैं. अपने आदमी को समझाओ. मेरे पास अगले 5 साल के लिए पूरी योजना है. दिल्ली सरकार महिलाओं को 2100 रुपये देगी. बुजुर्गों के स्वास्थ्य के लिए संजीवनी योजना है. हम छात्रों के लिए मुफ्त बस यात्रा और मेट्रो में 50% रियायत देने जा रहे हैं.’

‘सीटें कम हो सकती हैं लेकिन AAP की सरकार बनेगी’

अरविंद केजरीवाल ने लिस्ट पढ़ते हुए कहा कि बीजेपी मुझे ‘ये गालियां देती है’. उन्होंने कहा कि पिछले 30 मिनट में मैंने आपको बताया कि मैंने पिछले 10 सालों में क्या-क्या किया है और अगले पांच सालों में मैं क्या-क्या करना चाहता हूं. लेकिन बीजेपी मुझे सिर्फ गालियां देती हैं. केजरीवाल जैसा भी है, दिल्ली वालों बेटा है. उन्होंने कहा, ‘अब यह साफ है कि दिल्ली में AAP अपनी सरकार बना रही है. हमारी सीटें कुछ कम हो सकती हैं. जो पार्टी जीत रही है, उसी का विधायक चुनें. नहीं तो वह मुझसे लड़ते रहेंगे और सारे काम बंद कर देंगे.’

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *