‘…मैं आप सबको राष्ट्रदूत कहता हूं’, न्यूयॉर्क में भारतवंशियों से बोले पीएम मोदी – I call all of you ambassadors of nation PM Modi told Indians in New York ntc

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय अमेरिका को दौरे पर हैं, जहां उन्होंने न्यूयॉर्क के नासाउ कोलेजियम में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया. उन्होंने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए उन्हें भारत का सबसे मजबूत ब्रांड एंबेसडर बताया है. और कहा कि इसलिए मैं आप सभी को राष्ट्रदूत कहता हूं.

पीएम ने न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि अपना नमस्ते भी मल्टीनेशनल हो गया है, लोकल से ग्लोबल हो गया है. ये सब आपने किया है. पीएम मोदी ने कहा कि साथियों में हमेशा से आपके सामर्थ्य को समझता रहा हूं. जब मेरे पास कोई सरकारी पद नहीं था, तब भी समझता था और आज भी समझता हूं. आप सब मेरे लिए हमेशा से भारत के सबसे मजबूत ब्रांड एंबेसडर रहे हैं. इसलिए मैं आप सभी को राष्ट्रदूत कहता हूं. इसके बाद पूरा स्टेडियम मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा.

मुझे याद हैं वो दिन: पीएम मोदी

पीएम ने कहा कि मुझे वो दिन याद आते हैं, जब मैं पीएम भी नहीं सीएम भी नहीं था, नेता भी नहीं था. उस वक्त एक जिज्ञासू के तौर पर सबके बीच आया करता था. इस धरती को दिखा-समझा, लाखों सवाल कर आया करता था. जब मैं किसी पद पर नहीं था. तब में अमेरिका के करीब करीब 29 राज्य में दौरा कर चुका था. उसके बाद में सीएम बना तो टेक्नोलॉजी के जरिए माध्यम से आप लोगों से जुड़ा.सीएम रहते हुए मैं आपसे बहुत प्यार पाया.

भाषाएं अनेक, पर भाव एक: प्रधानमंत्री

पीएम ने यह भी कहा कि मां भारती ने हमें जो सिखाया है, वो हम कभी भी भूल नहीं सकते, हम जहां भी जाते हैं, सबको परिवार मानकर उनसे घुल मिल जाते हैं. डायवर्सिटी को समझना, इसे जीना उसे अपने जीवन में उतारना ये हमारे संस्कारों में हैं, हमारी रगों में हैं. हम उस देश के वासी हैं. जहां सैकड़ों भाषाएं हैं, सैकड़ों बोलियां हैं, दुनिया के सारे मत और पंथ हैं फिर भी हम एक और नेक बनकर आगे बढ़ रहे हैं. इस हॉल में कोई तमिल बोलता है कोई तेलुगु कोई मलयालम कोई कन्नड, कोई पंजाबी, कोई मराठी तो कोई गुजराती बोलता है. भाषा अनेक हैं, लेकिन भाव एक है. वो भाव है भारत माता की जय.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *