‘मैंने अपना मार्गदर्शक खो दिया’, मनमोहन सिंह को राहुल गांधी ने किया याद, तमाम दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि – Former PM Manmohan Singh passes away, PM Modi, Mehbooba Mufti, Bhupinder Hooda and Salman Khurshid pay tribute

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने दिल्ली के AIIMS में अंतिम सांस ली है. एम्स ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें रात आठ बजकर 6 मिनट पर मेडिकल इमरजेंसी में भर्ती कराया था. लेकिन तमाम कोशिशों के बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका. मनमोहन सिंह के निधन की खबर सामने आने के बाद देश के तमाम राजनीतिक दिग्गज उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इस क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर दुख जताते हुए श्रद्धांजलि दी है.

वहीं, कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पूर्व पीएम को याद करते हुए अपना गुरु बताया है और कहा कि मैंने अपने मार्गदर्शक को खो दिया. साथ ही कांग्रेस ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं, जिसमें सभी आंदोलनात्मक और आउटरीच कार्यक्रम शामिल हैं. पार्टी के कार्यक्रम 3 जनवरी, 2025 को फिर से शुरू होंगे. शोक की इस अवधि के दौरान पार्टी का झंडा आधा झुका रहेगा.

एम्स ने पूर्व PM के निधन की पुष्टि

एम्स ने पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन की पुष्टि करते हुए कहा, ‘अत्यंत दुःख के साथ हम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के 92 वर्ष की उम्र में निधन की जानकारी दे रहे हैं. उम्र से संबंधित बीमारियों के कारण उनका इलाज चल रहा था. वह 26 दिसंबर 2024 को घर पर अचानक बेहोश हो गए थे. घर पर ही उन्हें होश में लाने की कोशिश की गई. उन्हें रात 8:06 बजे दिल्ली एम्स के मेडिकल इमरजेंसी में लाया गया था. तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और रात 9:51 बजे उनका निधन हो गया.’

PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि दी. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘भारत अपने सबसे प्रतिष्ठित नेताओं में से एक डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन पर शोक में है. वह साधारण परिवार से उठकर एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री बने. उन्होंने वित्त मंत्री सहित विभिन्न सरकारी पदों पर कार्य किया और वर्षों तक हमारी आर्थिक नीति पर एक मजबूत छाप छोड़ी. संसद में उनका हस्तक्षेप भी व्यावहारिक था. हमारे प्रधानमंत्री के रूप में, उन्होंने लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए कई प्रयास किए.’

मैंने अपने गुरु को खो दिया: राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने मनमोहन सिंह के निधन पर दुख जताते हुए एक्स पर लिखा, ‘मनमोहन सिंह जी ने असीम बुद्धिमत्ता और निष्ठा के साथ भारत का नेतृत्व किया. उनकी विनम्रता और अर्थशास्त्र की गहरी समझ ने देश को प्रेरित किया. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. मैंने एक गुरु और मार्गदर्शक खो दिया है. हम में से लाखों लोग उनके प्रशंसक थे जो उन्हें गर्व के साथ याद करेंगे.’

 

अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व पीएम के निधन पर दुख जताया है. उन्हें एक्स पर लिखा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन की सूचना अत्यंत दुःखद है. भारतीय रिजर्व बैंक में गवर्नर से लेकर देश के वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में डॉ. मनमोहन सिंह जी ने देश की शासन व्यवस्था में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई. दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. वाहेगुरु उनकी आत्मा को सद्गति प्रदान करें और उनके परिवारजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें.’

सपा प्रमुख ने दी श्रद्धांजलि

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर दुख जताया है. उन्हें सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, ‘सत्य और सौम्य व्यक्तित्व के धनी महान अर्थशास्त्री भूतपूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी का निधन एक अंतरराष्ट्रीय अपूरणीय क्षति है.’
 

कांग्रेस ने रद्द किए सभी कार्यक्रम

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व पीएम के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा,’यह बहुत दुखद है. वह एक महान प्रधानमंत्री थे जिन्होंने देश की सेवा की. हम अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर रहे हैं और दिल्ली वापस जा रहे हैं… इसमें सभी आंदोलनात्मक और आउटरीच कार्यक्रम शामिल हैं. पार्टी के कार्यक्रम 3 जनवरी, 2025 को फिर से शुरू होंगे. शोक की इस अवधि के दौरान पार्टी का झंडा आधा झुका रहेगा.’

रक्षा मंत्री ने दी श्रद्धांजलि

मनमोहन सिंह के निधन पर दुख जताते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा, ‘भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से गहरा दुख हुआ. उन्होंने कठिन समय के दौरान भारत की अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनकी सेवा और बुद्धिमत्ता के लिए उनका व्यापक सम्मान किया जाता था. भारत की प्रगति में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. ओम शांति!’

महबूबा मुफ्ती ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, “मुझे डॉ. मनमोहन सिंह से मिलने का सौभाग्य मिला और मुझे यकीन है कि वे सबसे विनम्र और सौम्य लोगों में से एक थे, जिनसे मैं मिला हूं – आज के राजनेताओं में यह एक अत्यंत दुर्लभ गुण है. प्रधानमंत्री के रूप में अपने दोसरे कार्यकाल के दौरान भी उनकी विनम्रता और दयालुता स्पष्ट थी, जब वे व्यक्तिगत रूप से कॉल का जवाब देते थे. चुनौतियों का सामना करने के बावजूद, डॉ. सिंह ने शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने और जम्मू-कश्मीर में विकास के एक नए युग की शुरुआत करने के लिए अथक प्रयास किया. वे कम बोलने वाले व्यक्ति थे, जिनकी कल्याणकारी योजनाओं ने जाति, पंथ और धर्म से परे लाखों भारतीयों को राहत पहुंचाई.”

सीएम योगी ने मनमोहन सिंह को किया याद

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मनमोहन सिंह के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री एवं प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह जी का निधन अत्यंत दुःखद एवं भारतीय राजनीति की अपूरणीय क्षति है. वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने देश की शासन व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया.’
 

आतिशी ने जताया दुख

दिल्ली की मुख्यमंत्री और आप नेता आतिशी ने कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर दुख जताते हुए एक्स पर लिखा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से देश ने न सिर्फ एक विश्व प्रसिद्ध अर्थशास्त्री खो दिया है, बल्कि एक ऐसा नेता भी खो दिया है जिनकी विद्वता और गरिमा को हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना। भगवान उन्हें इस कठिन समय में शक्ति दे.’
 

कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘दुनिया के महान अर्थशास्त्री, भारत में आर्थिक सुधारों के पुरोधा और अपने काम के जरिए देश को प्रगति पथ पर आगे बढ़ाकर दुनिया भर में अलग पहचान दिलाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन की खबर से मन व्यथित है. उनके जाने से राजनीतिक जगत को अपूरणीय क्षति हुई है जो निकटतम भविष्य में भर पाना बेहद मुश्किल है. दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि, परिवारजनों व समर्थकों के प्रति गहरी संवेदनाएं.’

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने एक एक्स पोस्ट में पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, “भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन से बहुत दुःख हुआ. राष्ट्र के प्रति उनके योगदान और सार्वजनिक सेवा के प्रति उनके समर्पण को हमेशा याद रखा जाएगा. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं.”

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व पीएम को किया याद

बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उन्हें एक्स पर लिखा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी के निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ. अपने पूरे जीवन में, भारत में उनका योगदान कई भूमिकाओं में रहा. एक अर्थशास्त्री, शिक्षाविद, नौकरशाह और राजनीतिज्ञ के रूप में. उनके दोस्तों और परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। आज हम भारत के एक सच्चे सपूत को खोने का शोक मना रहे हैं.’

 

पी. चिदंबरम ने मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि

पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस पी. चिदंबरम ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, डॉ. मनमोहन सिंह के बारे में बोलना मेरे लिए बेहद भावनात्मक क्षण है. डॉ. मनमोहन सिंह का जीवन और कार्य तथा 1991 से 2014 तक का समय भारत के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय रहेगा. मैंने कई वर्षों तक उनके साथ मिलकर काम किया. मैं डॉ. सिंह से अधिक विनम्र और स्वाभिमानी व्यक्ति से नहीं मिला हूं. उन्होंने अपनी विद्वता को हल्के में लिया और अपनी किसी भी ऐतिहासिक उपलब्धि का श्रेय कभी नहीं लिया. डॉ. सिंह के वित्त मंत्री बनने के बाद भारत की कहानी बदल गई. और भारत का वर्तमान मध्यम वर्ग वस्तुतः वित्त मंत्री और प्रधान मंत्री के रूप में उनकी नीतियों का निर्माण था.

उन्होंने आगे कहा कि अपने पूरे कार्यकाल के दौरान उन्हें गरीबों के प्रति बहुत सहानुभूति थी. उन्होंने इस तथ्य को नहीं छुपाया कि भारत के लाखों लोग गरीब हैं और हमें याद दिलाया कि सरकार की नीतियां गरीबों के पक्ष में झुकी होनी चाहिए. उनकी सहानुभूति के उदाहरण हैं.  मनरेगा, पीडीएस का पुनर्गठन और मिड-डे मील स्कीम का विस्तार किया. उनकी कहानी पूरी तरह से नहीं बताई गई है. उनकी उपलब्धियों को पूरी तरह दर्ज नहीं किया गया है. मुझे यकीन है कि जब हम डॉ. सिंह के सक्रिय राजनीति के 23 वर्षों पर नजर डालेंगे तो हमें उनके सच्चे योगदान का एहसास होगा.

11 बजे होगी कैबिनेट की बैठक

वहीं, सरकार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार को होने वाली सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिए जाएंगे और 7 दिन का राजकीय शोक घोषित किया जाएगा. शुक्रवार सुबह 11 बजे कैबिनेट की बैठक होगी. डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *