‘मेरी पत्नी का नाम न घसीटें’, ED की छापेमारी के बाद शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं 4 साल से… – Raj Kundra shares first statement after ED raids in porn racket case asked not to linked wife Shilpa Shetty tmovf

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Raj Kundra Statement: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा पर एक बार फिर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. पोर्नोग्राफी नेटवर्क मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को राज कुंद्रा के घर और ऑफिस में छापेमारी की. ईडी की छापेमारी के बाद अब राज कुंद्रा ने चुप्पी तोड़ी है और इस पूरे मामले में पत्नी शिल्पा शेट्टी को घसीटने पर भी नाराजगी जताई है. आइए जानते है ईडी की छापेमारी पर राज कुंद्रा का क्या कहना है? 

पत्नी के सपोर्ट में बोले राज कुंद्रा

दरअसल, राज कुंद्रा के मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी का नाम भी घसीटा जा रहा है. ऐसे में राज अपनी पत्नी के सपोर्ट में आगे आए हैं, उन्होंने अपनी स्टेटमेंट में अपील की है कि इस पूरे मामले में उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी को इन्वॉल्व ना किया जाए. 

राज कुंद्रा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा- मीडिया में नाटक करने का हुनर ​​है, चलिए सच्चाई सामने लाते हैं. मैं पिछले चार सालों से चल रही जांच में पूरा सहयोग कर रहा हूं. जहां तक ​​’सहयोगियों’, ‘पोर्नोग्राफी’ और ‘मनी लॉन्ड्रिंग’ के दावों का सवाल है, तो हम बस इतना ही कहेंगे कि सनसनीखेज बातें सच्चाई को नहीं छिपा सकतीं. अंत में न्याय की जीत होगी. 

राज कुंद्रा ने आगे अपील करते हुए लिखा- मेरी पत्नी का नाम बार-बार असंबंधित मामलों में घसीटने की जरूरत नहीं है. कृपया सीमाओं का सम्मान करें. 

 

राज कुंद्रा की पोस्ट

 

शिल्पा शेट्टी का मामले से लेना देना नहीं- वकील

वहीं, इस पूरे मामले पर शिल्पा शेट्टी के वकील प्रशांत पाटिल का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा- मीडिया में ऐसी खबरें आई हैं कि मेरी क्लाइंट शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के यहां प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा है. ये खबरें सच नहीं हैं. ये बात पूरी तरह से मिसलीडिंग है. शिल्पा शेट्टी पर ईडी की कोई छापेमारी नहीं हुई है, क्योंकि उनका किसी भी तरह क अपराध से कोई लेना-देना नहीं है. 

शिल्पा शेट्टी के वकील ने आगे अपील करते हुए कहा- इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया से अनुरोध है कि वो शिल्पा शेट्टी के वीडियो, फोटो और नाम का इस्तेमाल करने से बचें, क्योंकि उनका इस मामले से कोई ताल्लुक नहीं है.

क्या है पूरा मामला?
बता दें कि राज कुंद्रा को जून 2021 में कथित तौर पर ‘अश्लील’ फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. मुंबई पुलिस के अधिकारियों का दावा था कि कुंद्रा इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता थे. दो महीने जेल में बिताने के बाद वह फिलहाल सितंबर 2021 से जमानत पर हैं.  

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *