‘मुसलमानों की हालत बिरयानी के तेजपत्ते जैसी, पार्टियां इस्तेमाल करके… ‘, मुरादाबाद में बोले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक – Deputy CM Brajesh Pathak Moradabad condition of Muslims is like bay leaves in biryani parties use them throws away ntc

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला किया. उन्होंने मुसलमानों की तुलना तेजपत्ते से करते हुए कहा कि मुसलमानों की हालत बिरयानी के तेजपत्ते जैसी हो गई है, सभी पार्टियां इस्तेमाल करके निकाल कर फेंक देती हैं. उन्होंने कहा कि बिरयानी आपके (मुसलमानों) बिना नहीं बन सकती. डिप्टी सीएम ने कहा कि आप लोग समाजवादी पार्टी से अलग हो जाओ, तो समाजवादी पार्टी को प्रदेश और देश में कोई पूछने वाला नहीं होगा.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने आपको तेजपत्ता समझ रखा है, उन्होंने मुस्लिम समुदाय से आह्वान किया कि आप एक बार भारतीय जनता पार्टी के बारे में सोचकर देखिए, आप देश और प्रदेश के बारे में सोचिए. उन्होंने कहा कि मुसलमानों ने मुल्क की आजादी में अपनी अहम भूमिका निभाई है. आप भारतीय जनता पार्टी के साथ एक कदम आगे चलिए, आपका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता. मैं आपको ये भरोसा दिलाता हूं. समाजवादी पार्टी ने आपके वोट से सरकार बनाई, लेकिन आपको कुछ नहीं दिया.

‘जब पोस्ट बांटे जाते हैं तो आपका नामोनिशां नहीं होता’

ब्रजेश पाठक ने कहा कि अगर बिरयानी से तेजपत्ता निकाल दिया जाए, तो बिरयानी में स्वाद नहीं आएगा. बिरयानी का स्वाद बिलकुल बेस्वाद हो जाएगा. समाजवादी पार्टी ने आपको तेजपत्ता समझ लिया है, जब पोस्ट बांटे जाते हैं तो उसमें आपका नामोनिशां नहीं होता.

‘सपा ने आपका हाल तेजपत्ते जैसा किया’

बिरयानी के लिए मसाले लाएंगे. इसमें बड़ी इलायची, दालचीनी, काली मिर्च और नमक होगा. इसके साथ ही एक मसाला ज़रूर होगा, वो है तेजपत्ता. फिर बिरयानी पकने लिए चढ़ा दी, तेजपत्ता भी डाल दिया. क्योंकि बगैर तेजपत्ता के बिरयानी अच्छी नहीं बनेगी. अब प्लेट में बिरयानी परोस दी, आप सबसे पहले बिरयानी के पत्ते को चाटकर अलग रख देंगे. यही हाल सपा ने आपका (मुसलमानों का) कर दिया है.

‘मुल्क की तरक्की के लिए हिंदू-मुसलमान मिलकर काम करें’

डिप्टी सीएम ने मुस्लिम समुदाय से आह्वान करते हुए कहा कि अगर आपके पास समाजवादी पार्टी के लोग आएं तो उनसे कह देना कि हमने बीजेपी का दामन थाम लिया है, अब इस मुल्क की बेहतरी और तरक्की के लिए हिंदू और मुसलमान मिलकर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर हम एकजुट हो जाएंगे, तो दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देंगे.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *