मुंबई में फटी पानी की टंकी, 9 साल की बच्ची की मौत, 3 घायल – Mumbai A water tank burst a one year old girl died and 3 injured lcly

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

मुंबई के नागपाड इलाके में पानी की टंकी के फट जाने से उसके जद में आई एक 9 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. जबकि 3 अन्य लोग जख्मी हो गए. इस घटना से हड़कंप मच गया. वहीं, घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक मुंबई के सिद्धार्थ नगर में बीएमसी कॉलोनी का काम शुरू था. जहां काम करने वाले मजदूरों ने अपने लिए पानी की टंकी का निर्माण किया था. यह टंकी सीमेंट से बनाई गई थी. बुधवार की सुबह पानी की टंकी ओवरफ्लो हो गई. जिससे टंकी पर प्रेशर बढ़ गया और फट गई.

यह भी पढ़ें: गोवा में पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया

टंकी के पास ही एक 9 साल की बच्ची खुशी शहा खेल रही थी, जबकि तीन अन्य लोग बैठे हुए थे. हादसे की शिकार खुशी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए फौजिया अस्पाताल में भर्ती कराया गया है.

घायलों की पहचान मिनाज शहा 10 साल, गुलाम मुल्ला 32 साल और नजराना अली हुसैन 35 साल के रूप में हुई है. घटना से मजदूरों में हड़कंप मच गया है. वहीं, मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है. 

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *