महाराष्ट्र में महायुति की सुनामी में ओवैसी की पार्टी का बुरा हाल… 162 वोट से जीती सिर्फ एक सीट – Owaisi party AIMIM won only one seat in Maharashtra in historic victory of Mahayuti ntc

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. इस चुनाव में महायुति की सुनामी आई और कई बड़े नेता पराजित हुए. खबर लिखे जाने तक महायुति 234 सीटें और महाविकास आघाड़ी 48 सीट हासिल कर सकी. वहीं, कई पार्टियों का तो खाता तक नहीं खुला. असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम की बात की जाए तो महाराष्ट्र में उन्होंने 14 सीट पर उम्मीदवार उतारे थे उनमें से वो केवल एक ही सीट जीत पाए. 

मालेगांव सेंट्रल सीट से एआईएमआईएम के मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल ने जीत तो हासिल की लेकिन वो भी बेहद कम मार्जिन से. मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल  को 109653 वोट मिले. वहीं, उनके जीत का मार्जिन केवल 162 वोट का रहा. उन्होंने महाराष्ट्र की इंडियन सेक्युलर लार्जेस्ट असेंबली पार्टी ऑफ़ महाराष्ट्र से उम्मीदवार आसिफ शेख रशीद को हराया. उन्हें 109491 वोट मिले. मालेगांव सेंट्रल सीट से समाजवादी पार्टी की निहाल अहमद 9624 वोट के साथ तीसरे और कांग्रेस के इजाज बेग 7527 वोट पा सके. यहां नौ उम्मीदवारों को नोटा से भी कम वोट मिले. इस सीट पर नोटा के पक्ष में 1089 वोट पड़े. 

पूर्व विधायक वारिस पठान और पूर्व सांसद इम्तियाज जलील हारे

औरंगाबाद पूर्व सीट से पूर्व सांसद इम्तियाज जलील हार गए. बीजेपी के अतुल सावे ने जलील को महज 2161 वोटों से हराया.  अतुल सावे को 93274 वोट मिले तो वहीं जलील को 91113 वोट मिले. तो वहीं वारिस पठान भिवंडी वेस्ट सीट से पांचवें नंबर पर रहे. उन्हें सिर्फ 15800 वोट मिले. यहां विजयी उम्मीदवार बीजेपी के महेश प्रभाकर चौगुले को 70172 वोट मिले हैं.

वोट परसेंट की बात की जाए तो AIMIM को मात्र 0.85% वोट मिले हैं.   

क्या रहा बाकी सीट पर हाल 

-भायखला से AIMIM के प्रत्याशी फैयाज़ एहमद 5531 वोट हासिल कर सके. 
-धुले शहर से फारुक अनवर हारे. उन्हें 70788 वोट मिले. 
-औरंगाबाद सेंट्रल से नसरुद्दीन तक़ुइउद्दिन सिद्दकी हारे उन्हें 77340 वोट मिले. 
-मालेगांव सेंट्रल सीट से मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल जीते. 
-मुम्ब्रा कालवा से सरफ़राज़ खान हारे उन्हें 13519 वोट मिले. 
-वर्सोवा से रईस लशकरिया हारे उन्हें मात्र 2937 वोट मिले. 
-सोलापुर से फारूक मकबूल हारे, उन्हें 61428 वोट मिले. 
-मिराज सीट से महेश काम्बले हारे, उन्हें 2599 वोट मिले. 
-मुर्तिजापुर से सम्राट सुर्वाडे हारे, उन्हें 3201 वोट मिले. 
-नांदेड साउथ से सैयद मोईन हारे, उन्हें 15396 वोट मिले. 
-कुर्ला से अस्मा शेख हारी, उन्हें 3945 वोट मिले. 
-कारंजा से मोहम्मद यूसुफ़ हारे, उन्हें 31042 वोट मिले.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *