महाकुंभ में मकर संक्रांति पर 13 अखाड़े करेंगे अमृत स्नान, घाट पर आने-जाने की टाइमिंग फिक्स… जानें- किस अखाड़े को कितना समय मिला – Maha Kumbh Makar Sankranti 13 Akharas take Amrit Snan timing of coming and going ghat fixed Know which Akhara got how much time ntc

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

महाकुंभ मेले में मकर संक्रांति और बसंत पंचमी के अवसर पर सनातन धर्म के 13 अखाड़ों के ‘अमृत स्नान’ की तिथि, क्रम और समय का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. अमृत स्नान परंपरागत रूप से निर्धारित क्रम के अनुसार किया जा रहा है. श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के सचिव महंत आचार्य देवेंद्र सिंह शास्त्री ने पुष्टि की कि अखाड़ों को अमृत स्नान के समय और क्रम की जानकारी मिली है.

महाकुंभ मेला DIG वैभव कृष्ण ने बताया कि पुलिस की 9 टीमें सभी 13 अखाड़ों को एक के बाद एक अमृत स्नान के लिए ले जाएंगी. यह सिलसिला शाम तक जारी रहेगा. पुलिस और CAPF की टीमें वहां तैनात की गई है. इस दौरान संगम को दो हिस्सों में बांटा जाएगा. एक हिस्से में अखाड़े पवित्र डुबकी लगाएंगे, दूसरी तरफ दूसरे श्रद्धालु डुबकी लगाएंगे और बीच में सुचारू प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा बल मौजूद रहेंगे.

मकर संक्रांति पर अमृत स्नान का क्रम

– मकर संक्रांति (आज) पर श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी और श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़े ने सबसे पहले अमृत स्नान किया. दोनों अखाड़ों ने सुबह 5:15 बजे कैंप से प्रस्थान किया था, इसके बाद दोनों अखाड़े सुबह 6:15 बजे घाट पर पहुंचे. फिलहाल अखाड़ों का स्नान जारी है. ये 40 मिनट तक स्नान करेंगे. फिर घाट से सुबह 6.55 बजे शिविर के लिए प्रस्थान करेंगे और 7.55 बजे शिविर में पहुंचेंगे.

– श्री तपोनिधि पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा और श्री पंचायती अखाड़ा आनंद अमृत स्नान करने वाले दूसरे अखाड़े होंगे. शिविर से उनके प्रस्थान का समय सुबह 6.05 बजे होगा, घाट पर पहुंचने का समय सुबह 7.05 बजे होगा. वह  40 मिनट तक स्नान करेंगे. घाट से प्रस्थान का समय सुबह 7.45 बजे होगा और शिविर में पहुंचने का समय सुबह 8.45 बजे होगा.

– तीसरे स्थान पर तीन संन्यासी अखाड़े अमृत स्नान करेंगे. इनमें श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा, श्री पंचदशनाम आह्वान अखाड़ा और श्री पंचाग्नि अखाड़ा शामिल हैं. शिविर से उनके प्रस्थान का समय सुबह 7 बजे होगा, घाट पर पहुंचने का समय सुबह 8 बजे होगा, स्नान का समय 40 मिनट होगा. घाट से प्रस्थान का समय सुबह 8.40 बजे होगा और शिविर में पहुंचने का समय सुबह 9.40 बजे होगा.

बैरेगी और उदासीन अखाड़ों का क्रम

बैरेगी अखाड़ा

– तीन बैरागी अखाड़ों में सबसे पहले अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा सुबह 9.40 बजे शिविर से निकलकर 10.40 बजे घाट पर पहुंचेगा और 30 मिनट स्नान करने के बाद 11.10 बजे घाट से निकलकर 12.10 बजे शिविर में पहुंचेगा. 
– अखिल भारतीय श्री पंच दिगंबर अनी अखाड़ा सुबह 10.20 बजे शिविर से निकलकर 11.20 बजे घाट पर पहुंचेगा और 50 मिनट स्नान करने के बाद 12.10 बजे घाट से निकलकर 1.10 बजे शिविर में वापस आएगा. 
-अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़ा सुबह 11.20 बजे शिविर से निकलकर 12.20 बजे घाट पर पहुंचेगा. 30 मिनट तक स्नान करने के बाद 12.50 बजे वापस आएगा और 1.50 बजे शिविर में पहुंचेगा. 

उदासीन अखाड़ा

– उदासीन श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा दोपहर 12.15 बजे अपनी छावनी से निकलकर 1.15 बजे घाट पर पहुंचेगा. 55 मिनट तक स्नान करने के बाद यह 2.10 बजे घाट से निकलकर 3.10 बजे छावनी पर पहुंचेगा. 
– इसके बाद श्री पंचायती अखाड़ा नया उदासीन निर्वाण की बारी है, जो 1.20 बजे छावनी से निकलकर 2.20 बजे घाट पर पहुंचेगा. यहां एक घंटे तक स्नान करने के बाद यह 3.20 बजे घाट से निकलकर 4.20 बजे छावनी पर पहुंचेगा. 
– श्री पंचायती निर्मल अखाड़ा सबसे आखिर में अमृत स्नान करेगा. यह अखाड़ा 2.40 बजे छावनी से निकलकर 3.40 बजे घाट पर पहुंचेगा. 40 मिनट तक स्नान के बाद यह 4.20 बजे घाट से रवाना होगा और 5.20 बजे शिविर में पहुंचेगा.

घाटों और शिविरों पर विशेष तैयारियां

महाकुंभ प्रशासन ने सुनिश्चित किया है कि स्नान का यह क्रम परंपरागत सम्मान और अनुशासन के साथ पूरा हो. घाटों और कैंपों पर विशेष सुरक्षा और सुविधाओं की व्यवस्था की गई है. महाकुंभ 2025 के लिए यह स्नान धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं का प्रतीक है, जो लाखों श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बनेगा.

सीएम योगी ने दीं मकर संक्रांति की शुभकामनाएं 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि यह भगवान सूर्य के प्रति आभार व्यक्त करने का पर्व और उत्सव है. सनातन धर्म के अनुयायी देश के विभिन्न हिस्सों में इस पर्व को अलग-अलग नामों से मनाते हैं. आज महाकुंभ के पहले अमृत स्नान का दिन है, देश और दुनिया में महाकुंभ के प्रति आकर्षण देखना अविश्वसनीय है. सोमवार को लगभग 1.75 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *