महबूबा मुफ्ती ने नसरल्लाह को बताया शहीद,  बोलीं- कल की सभी चुनावी रैलियां रद्द – Mehbooba Mufti called Nasrullah a martyr said all tomorrow election rallies canceled ntc

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

इजरायली सेना के ताबड़तोड़ हमलों में हिज्बुल्लाह चीफ नसरल्लाह और उनकी बेटी की मौत हो गई. इन हमलों के बाद से लेबनान के लाखों लोगों में दहशत फैल गई है. इसी बीच पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने इजरायली हमलों में लेबनान और गाजा में मारे गए लोगों और विशेषकर हसन नसरल्लाह को शहीद बताया है. 

महबूबा ने अपने रविवार के सभी चुनाव प्रचार अभियान रद्द करने का ऐलान करते हुए कहा कि लेबनान और गाजा के मारे गए लोगों, विशेषकर हसन नसरल्लाह की मौत पर एकजुटता दिखाने के लिए मैं कल (रविवार) को अपना चुनाव प्रचार कैंपेन रद्द कर रही हूं. हम इस अपार दुख और प्रतिरोध की घड़ी में फिलिस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ खड़े हैं.

OIC ने बुलाई बैठक

इस बीच ईरान ने लेबनान और फिलिस्तीन में इजरायल के हमलों से निपटने के लिए इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) के सदस्य देशों के नेताओं की तत्काल बैठक बुलाने का आह्वान किया. शुक्रवार को OIC के विदेश मंत्रियों की वार्षिक बैठक को संबोधित करते हुए ईरानी उप विदेश मंत्री (कानूनी और अंतरराष्ट्रीय मामलों) काज़ेम गरीबाबादी ने फिलिस्तीनी लोगों के अधिकारों का समर्थन करने में इस्लामी देशों के बीच एकता और एकजुटता के महत्व पर जोर दिया.

उन्होंने कहा कि इस्लामी दुनिया एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है और कई महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना कर रही है, विशेष रूप से फिलिस्तीनी मुद्दा, जो हमारी मुख्य प्राथमिकता बनी हुई है. ओआईसी के संस्थापक सदस्यों में से एक के रूप में, ईरान ने हमेशा मुख्य चुनौतियों से निपटने और फ़िलिस्तीनी मुद्दे पर विशेष ध्यान देने के लिए इस्लामी उम्माह के प्रयासों का समर्थन किया है.

हिज्बुल्लाह के दस कमांडर ढेर 

1. नसरल्लाह- मारा गया 
हिज्बुल्लाह चीफ 

2. इब्राहिम अकील- मारा गया 
ऑपरेशन हेड 

3. इब्राहिम मोहम्मद कबीसी- मारा गया 
मिसाइल और रॉकेट यूनिट हेड 

4. फौद शुक्र- मारा गया 
हिज्बुल्लाह का सर्वोच्च कमांडर 

5. अल कराकी- मारा गया 
साउथ फ्रंट कमांडर 

6. विसम अल तवील- मारा गया 
रादवां फोर्स कमांडर 

7. अबू हसन समीर- मारा गया 
रादवां फोर्स का ट्रेनिंग हेड 

8. मोहम्मद हुसैन सरौर- मारा गया 
एरियल कमांड कमांडर 

9. सामी तालेब अब्दुल्लाह- मारा गया 
नासेर यूनिट कमांडर 

10. मोहम्मद नासेर- मारा गया 
अजीज यूनिट कमांडर 

11. अबू अली रिदा- जिंदा है 
बदर यूनिट कमांडर



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *